प्रेरणा उत्सव : रतलाम की बेटी दिशा पिरोदिया जापान में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, 19 अक्टूबर को भरेगी उड़ान
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रेरणा उत्सव के तहत रतलाम की बेटी दिशा पिरोदिया का जापान जाने वाले दल के सदस्य के रूप में हुआ है। दिशा सहित 20 बच्चे 19 अक्टूबर को जापान के लिए उड़ान भरेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के बेटी दिशा पिरोदिया जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के "प्रेरणा उत्सव" कार्यक्रम के तहत जापान में आयोजित होने वाले कौशल विकास कार्यक्रम के लिए चुना गया है। दिशा सहित 20 सदस्यीय दल 19 अक्टूबर को जापान के लिए उड़ान भरेगा।
यह जानकारी दिशा के पिता अजय एवं माता रानी पिरोदिया ने रतलाम प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान दिशा पिरोदिया, उसके स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा बड़जात्या, शोभा शेगांवकर, गणेश सोनी (मामा), सरिता गुप्ता, प्रशांत छाजेड़, मधुबाला सोनी (नानी), भूपेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। मौजूद रहे। दिशा के पिता ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में यह मुकाम हासिल करने वाली दिशा एकमात्र छात्रा है। दिशा के साथ चुने गए भारत के सभी प्रतिनिधि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जापान जाएंगे। इसके माध्यम से सभी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलेगा। दिशा की इस उपलब्धि पर माता-पिता सहित मित्र एवं स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रेरणा प्रोग्राम में हुआ चयन
जापान के लिए पूरे देश से 20 बच्चों का चयन हुआ है। इनमें से 10 बच्चों का प्रेरणा प्रोग्राम के तहत एवं 10 का नवोदय विद्यालय समिति द्वारा चयन किया गया है। इस दल में भारत के अलावा 6 देशों के विद्यार्थी शामिल हैं।
पीएम मोदी से मिलने का मिला था मौका
इसके पहले प्रेरणा उत्सव के तहत दिशा गुजरात के वडनगर में 7 दिन रही थीं। यहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्कूली शिक्षा ग्रहण की है। इस उत्सव के तहत विभिन्न प्रदेशों से चयनित विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था। अगस्त में दिशा को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली में आमंत्रित किया गया था। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका भी मिला था।
26 अक्टूबर को होगी वापसी
कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दिशा जापान जाएगी यहां पर नवाचार एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। दिशा सहित सभी 20 विद्यार्थी 19 अक्टूबर को शाम 7 बजे जापान के लिए उड़ान भरेंगे। 6 दिन के इस कार्यक्रम में ज्ञान अर्जित कर 26 अक्टूबर को भारत लौटेंगे। इस दौरान सभी जापानी कल्चर, जापानी टेक्नॉलोजी, कौशल उन्नयन संबंधी ज्ञान अर्जित करेंगे। जापान स्पेस सेंटर जाक्सा में भी जाने का मौका मिलेगा।