परीक्षा के दौरान कॉलेज की छत का गिरा प्लास्टर, दो छात्र घायल, PWD की टीम बुधवार को लेगी कॉलेज भवन का जायजा

कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार को परीक्षा के दौरान एक कक्ष की छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में दो स्टूडेंट को चोट आई। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

परीक्षा के दौरान कॉलेज की छत का गिरा प्लास्टर, दो छात्र घायल, PWD की टीम बुधवार को लेगी कॉलेज भवन का जायजा
कला एवं विज्ञान महाविद्याल का कक्ष क्रमांक 35 जिसकी छत का प्लास्टर गिरा (पहले चित्र में ऊपर और नीचे बेंच पर पड़ा मलबा। दूसरे चित्र में घायल स्टूडेंट।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार दोपहर हादसा हो गया। यहां एक क्लास रूम की छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र घायल हो गए। जिस वक्त हादसा हुआ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की इंटरनल एक्जाम और सीसीई जमा करने का काम चल रहा था। कॉलेज प्रबंधन ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया है। विभाग की टीम बुधवार को कॉलेज बिल्डिंग का जायजा लेगी।

मंगलवार को कॉलेज में वार्षिक परीक्षा के लिए प्रथम वर्ष की इंटरनल एग्जाम और सीसीई जमा करने का काम चल रहा थी। सीसीई जमा कराने के लिए छात्र मौजूद थे। तभी दोपहर में कॉलेज के कक्ष क्रमांक 35 की छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से छात्र विशाल पिता छोगालाल पांचाल (19) निवासी बेरछा को चोट आई। बीए प्रथम वर्ष के छात्र विशाल के अनुसार हादसा करीब ढाई बजे हुआ। प्लास्टर गिरने से विशाल के सिर में चोट आई।

हादसे के वक्त नीमच निवासी और रतलाम का संगम पिता कटारिया भी वहीं खड़ा था। प्लास्टर गिरने से संगम को भी चोट आई। दोनों विद्यार्थियों को प्राध्यापकों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां विशाल के सिर में भर्ती कर टांके लगाने पड़े। हादसे के बाद बड़ी संख्या में छात्र और प्राचार्य डॉ. संजय वाते, प्रो. वाय. के. मिश्रा, विनोद शर्मा, सी. एल. शर्मा सहित अन्य अस्पताल पहुंचे।

PWD की टीम के निरीक्षण के बाद तय होगा आगे क्या करना है- डॉ. वाते

प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया कि छात्रों का इलाज करवाया जा रहा है। छत का एक हिस्से का प्लास्टर कुछ दिन पूर्व गिरवाया गया था ताकि वह गिरने से किसी को चोट ना आए। मंगलवार को जिस जगह का प्लास्टर गिरा वहां नमी हो सकती है। डॉ. वाते के अनुसार घटना के बारे में लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है। विभाग की टीम बुधवार को कॉलेज भवन का अवलोकन करेगी। इसके बाद आगे क्या करना है, तय होगा।