गाइड लाइन में प्रस्तावित दरें मूल्यांकन समिति को नहीं आईं रास, फिर से प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश

गाइड लाइन में प्रस्तावित दरें मूल्यांकन समिति को नहीं आईं रास, फिर से प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक चेतन्य कश्यप एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम।

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक पुनः आयोजित होगी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 

जिला पंजीयक द्वारा नई गाइड लाइन में जमीनों की प्रस्तावित दरों को लेकर जिला मूल्यांकन समिति ने ऐतराज जताया है। समिति के अनुसार दरें युक्तियुक्त नहीं हैं। समिति ने फिर से दरें प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर गाइड लाइन वर्ष 2022-23 के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पंजीयक अमरीश नायडू, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंजीयक द्वारा प्रस्तुत गई गाइड लाइन में प्रस्तावित दरों की समीक्षा विधायक काश्यप तथा कलेक्टर पुरुषोत्तम ने की। इसमें पाया गया कि जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा तैयार की गई प्रस्तावित दरें युक्तियुक्त ढंग से नहीं हैं। आवासीय तथा व्यावसायिक भूमियों के मूल्य वृद्धि संबंधी प्रस्ताव सुसंगत नहीं है। जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि क्षेत्र अनुसार प्राथमिकता देते हुए मूल्य वृद्धि दरों को पुनः निर्धारित किया जाए और आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि मास्टर प्लान के अनुसार दरें निर्धारित की जाएं। जो भी दरें प्रस्तावित हों, उनका आधार स्पष्ट होना चाहिए।

वास्तविकता के आधार पर तय हों दरें- काश्यप

विधायक काश्यप ने कहा कि प्रस्तावित गाइड लाइन में विभिन्न क्षेत्रों के बीच मूल्य दरों में बहुत ज्यादा अंतर है। यह युक्तियुक्त ढंग से नहीं है। नगर निगम क्षेत्र और शहर के समीपवर्ती क्षेत्रों के भूमि मूल्यों का पुनः आकलन कर नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किए जाएं। अन्य क्षेत्रों में भी वास्तविकता के आधार पर दरें निर्धारित की जाएं।