EXAM Alert ! कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइमट टेबल जारी, 7 फरवरी को शुरू हो जाएगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल

अगर आप कक्षा 10वीं या 12वीं के विद्यार्थी हैं या शिक्षक हैं तो यह खबर आपके लिए है। यह परीक्षा की तैयारी करने और करवाने में मददगार होगी।

EXAM Alert ! कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइमट टेबल जारी, 7 फरवरी को शुरू हो जाएगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल
मा. शि. मं. मप्र का 10वीं व 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम अभी से तय कर दिया है। 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2026 को जबकि 12वीं की 7 फरवरी 2026 को शुरू हो गई। मंडल द्वारा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) की परीक्षा का कार्यक्रम भी नियत किया है।

माध्यम शिक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय हायर सेकंडरी एवं साईस्कूलों तथा पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) प्रशिक्षण संस्थान को संबोधित है। इस पत्र में बताया गया है कि मंडल की परीक्षा समिति की 13 अगस्त 2025 को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षण सत्र 2026 की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा का कार्यक्रम नियत किया गया। 

संस्था के बाहर बोर्ड पर लगाने के निर्देश

परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि सभी परीक्षाएं सुबह 9.00 ते दोपहर 12.00 बजे के मध्य संपन्न होंगी। इसके लिए आदेश और टाइम टेबल संस्था के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगवाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं एक साथ समान रूप से संपन्न होगी।

यह रहेगा नियम

  • परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.00 बजे तक उपस्थिति होना होगा। निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के बाद किसी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के मध्य संचालित होंगी। इनके लिए विद्यार्थी प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिन भी ली जा सकेगी।
  • परीक्षाकाल में शासन द्वारा सार्वजिन अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किए जा सकते हैं। इसके बावजूद परीक्षा यथावत रहेगी।
  • परीक्षाएं सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे के मध्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार होगी।

नोट- परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देख सकते हैं।

फॉर्म व नामांकन फीस के लिए भी आदेश जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा फॉर्म और नामांकन की फीस भरने के लिए भी आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार MP-Online के अधिकृत किसी भी निजी कियोस्क पर जाकर निर्धारित शुल्क एवं पोर्टल चार्जेस का नगद भुगतान करते हुए अथवा mponline की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड शुल्क का भुगतान करके भी आवेदन किया जा सकता है। उक्त प्रक्रिया के अनुक्रम में विद्यालय स्वयं के MPOnline लॉगिन से परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सके, इस उद्देश्य से विद्यालयों को कियोस्क के रूप में पंजीकृत करने की व्यवस्था की गई है। कियोस्क के रूप में पंजीकृत करने की विस्तृत प्रक्रिया www.mponline.gov.in पर "शाला-कियोस्क पंजीयन" लिंक पर उपलब्ध है। उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए विद्यालय स्वयं परीक्षा फार्म एवं शुल्क का बल्क भुगतान कर सकेंगे।