Election : मप्र तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के चुनाव आज, निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता ब्रजेश व्यास कराएंगे चुनाव

मप्र तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए 23 जुलाई को मतदान होगा।

Election : मप्र तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के चुनाव आज, निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता ब्रजेश व्यास कराएंगे चुनाव
चुनाव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म.प्र. तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए त्रिवार्षिक चुनाव 23 जुलाई (रविवार) को होंगे। चुनाव अधिकारी ब्रजेश व्यास चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी व्यास ने बताया अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप योगी, देवेन्द्र श्रीवास्तव और विमल शर्मा ने नामांकन दाखिल किए हैं। इससे त्रिकोणीय मुकाबला होगा। व्यास के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उन्होंने तीन सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं। इनमें अधिवक्ता कल्पना काले, प्रवीण शर्मा और चंदन दीक्षित शामिल हैं।

व्यास ने बताया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 4.00 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मतदान रतलाम जिला अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में होगा। व्यास ने जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारियों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है।