गुंडों और सटोरियों पर गिरी सरकारी गाज, SP की मौजूदगी में देर रात तक 12 घरों, दुकानों व गुमटियों पर चले बुल्डोजर, आप भी देखें अपराधियों का हश्र

रतलाम में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद प्रशासन और पुलिस ने सख्त एक्शन लिया। गुंडों और सटोरियों के घरों और दुकानों पर देर रात तक सरकारी बुल्डोजर चलते रहे। पूरी कार्रवाई के दौरान एसपी गौरव तिवारी खुद मौजूद रहे।

गुंडों और सटोरियों पर गिरी सरकारी गाज, SP की मौजूदगी में देर रात तक 12 घरों, दुकानों व गुमटियों पर चले बुल्डोजर, आप भी देखें अपराधियों का हश्र
गुंडों और सटोरियों के घरो, दुकानों और गुमटियों का ये किया प्रशासन और पुलिस ने हाल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सुराणा गांव के बाद प्रशासन और पुलिस का सख्त रवैया शुक्रवार को शहर के भाटों का वास में हुए गोलीकांड के बाद भी नजर आया। घटना के कुछ ही घंटे बाद गोलीकांड में शामिल गुंडों और सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके निर्माणों पर प्रशासन व पुलिस ने बुल्डोजर चलवा दिए। शहर के आधा दर्जन स्थानों पर 12 निर्माण ढहाए गए जिनमें घर, दुकान और गुमटी आदि शामिल हैं। पूरी कार्रवाई एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में हुई।  

शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे रंगदारी को लेकर तीन गुंडों ने भाटों का वास क्षेत्र में सट्टे के कारोबार में लिप्त नमकीन व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग की थी। वारदात के बाद कुछ ही देर में गुंडों की पहचान होते ही प्रशासन और पुलिस ने सबसे पहले गोली चलाने वालों की निर्माण चिह्नित किए। चिह्नित होते ही सबसे पहले गुंडों के घर निशाना बने और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई की शुरुआत गोली चलाने वाले अकबर घोसी के कसाई मंडी स्थित मकान से हुई।

देर रात तक चली कार्रवाई की जद में सïट्टा कारोबार से जुड़े गोलीकांड के फरियादी सोहनलाल राठौरड़ (खन्नीवाल) के अतिक्रमण भी आ गए। बालाजी नाम से संचालित नमकीन के ठेले के साथ ही दुकान पर भी बुलडोजर चला। पूरी कार्रवाई खुद एसपी ने खड़े रहकर करवाई। 

शुक्रवार देर रात तक जिन इलाकों में कार्रवाई हुई उनमें बरगुंडों का वास, भाटों का वास, कसाई मंडी, लोहार रोड, सिलावटों का वास, हरदेव लाला की पीपली इलाके शामिल हैं। जो अतिक्रमण और निर्माण शामिल हैं उनमें सट्टा कारोबार से जुड़े राकेश और मुकेश खन्नीवाल तथा एजाज़ व फ़ज़ल कुरैशी के अवैध निर्माण भी शामिल हैं। इस दौरान पूर्व पार्षद नासिर कुरैशी भी कार्रवाई कर रहे अमले के सामने आए लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस घर भिजवा दिया।

6 घण्टे से चल रही अब तक की कार्रवाई के दौरान एसपी तिवारी के अलावा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी, निगम इंजीनियर राजेश पाटीदार सहित अऩ्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एहतियात के तौर पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। एसपी ने संकेत दिया है कि कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी।

आज दिनांक को रतलाम शहर में अवैध सट्टा व जुए के अड्डे चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुल 12 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया :- 

इनके रुतबे पर गिरी सरकारी गाज

1. अकबर घोसी निवासी बरगुंडो का वास (मकान)
2. दादू उर्फ सोहनलाल - भाटो का वास(दुकान)
3. राकेश खन्नीवाल - भाटों का वास ( दुकान व मकान )
4. एज़ाज़ कुरेशी - कसाई मंडी (मकान)
5. फ़ज़ल कुरेशी - लोहार रोड ( मकान)
6. मुकेश खन्नीवाल - लोहार रोड (मकान)
7. मुकेश खन्नीवाल - लोहार रोड (दुकान)
8. प्रदीप सोनी - सिलावटों का वास (मकान)
9. हरदेव लाल पीपली पर 2 अवैध गुमटी
10. भाटों का वास एक अवैध गुमटी