यूथ होस्टल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, दिलीप चावरेकर अध्यक्ष, गिरीश सारस्वत चेयरमैन तथा नारायण उपाध्याय सचिव बने

यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रतलाम इकाई के चेयरमैन गिरीश सारस्वत एवं सचिव नारायण उपाध्याय चुना गए हैं। इस दौरान पर्वतारोही और बाइकर का सम्मान भी किया गया।

यूथ होस्टल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, दिलीप चावरेकर अध्यक्ष, गिरीश सारस्वत चेयरमैन तथा नारायण उपाध्याय सचिव बने
दिलीप चावरेकर, गिरीश सारस्वत, नारायण उपाध्याय

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रतलाम जिला इकाई की वार्षिक साधारण सभा एवं त्रि-वर्षीय चुनाव संपन्न हुए। आयोजन विश्व पर्वत दिवस पर हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक एवं उज्जैन यूनिट के चेयरमैन दिलीप चौहान की उपस्थिति में हुए चुनाव में गिरीश सारस्वत को चेयरमैन तथा नारायण उपाध्यय सचिव चुने गए। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में चुनाव अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। अध्यक्ष पद हेतु दिलीप चावरेकर, चेयरमैन पद हेतु गिरीश सारस्वत, उपाध्यक्ष मेघ लुनिया एवं आर. एन. केरावत,  कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेश पालीवाल निर्विरोध चुने गए। सचिव पद पर नारायण उपाध्याय, सह सचिव हरीश रत्नावत एवं संगठन सचिव पद अनामिका सारस्वत का मनोनयन किया गया। आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारणी की भी घोषणा की गई।

इनका हुआ स्मान

कार्यक्रम में बाइकर दिलीप चौहान का रिटायरमेंट पश्चात पत्नी सहित बाइक पर पूरे भारत का भ्रमण कर विभिन्न रिकॉर्ड अपने नाम करने पर सम्मान किया गया। रतलाम के युवा पर्वतारोही दंपति अनुराग चौरसिया एवम सोनाली चौरसिया का अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलमंजारो फतह कर रिकॉर्ड बनाने पर शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया। इन्होंने अपने रोमांचक अनुभव सभी के साथ बांटकर उन्हें भी ऐसे साहसिक अभियानों के लिए प्रेरित किया।

सक्रिय हैं, जिंदा दिल हैं और कुछ करना चाहते हैं तो आप युवा हैं- डॉ. जोशी

निवर्तमान अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. संतोष जोशी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्र तो एक आंकड़ा है, जज्बा हो तो हर मंजिल फतह की जा सकती है। यूथ होस्टल का भी यही दर्शन है कि यदि आप सक्रिय हैं, जिंदादिल हैं, कुछ करना चाहते हैं तो आप युवा हैं। सभी को सक्रिय रहकर उम्र की चिंता किए बिना अपने सपनों को साकार करना चाहिए। निवर्त्तमान चेयरमैन ने पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर इकाई के के. जी. आचार्य, अमर वरधानी, अतुलरत्न शर्मा, राधा पालीवाल, नरेंद त्रिवेदी, अमिताभ दीक्षित, अरविंद गुप्ता, अंजना केरावत, विजय जोशी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, आशा श्रीवास्तव, सीमा अग्निहोत्री, प्रिया जोशी, अर्जित परसाई, रचित शर्मा, यशवंत पावेचा, भुवनेश पंडित, डॉ. स्नेहा पंडित, नीलेश शुक्ला आदि उपस्थित थे। संचालन गिरीश सारस्वत ने किया। आभार नारायण उपाध्याय ने माना।