इसे बदजुबानी कहते हैं : तहसीलदार अंजलि गुप्ता के बिगड़े बोल, किसान को कह दिया 'अंडे से निकला चूजा', कलेक्टर ने हटाया

सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता की बदजुबानी का वीडियो वायरल हो रहा है। देवास कलेक्टर ने वीडियो वायरल होने के बाद गुप्ता को सोनकच्छ से हटा कर जिला निर्वाचन कार्यालय अटैच कर दिया है।

एसीएन टाइम्स @ देवास । मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ की तहसीलदार अंजलि गुप्ता की बदजुबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तहसीलदार किसान को ‘अंडे से निकले चूजे’ कहती सुनाई दे रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को तुम लोगों ने चुना है, मैंने नहीं। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार गुप्ता को सोनकच्छ से हटा कर अन्य को प्रभार सौंपा है।

वायरल वीडियो सोनकच्छ तहसील के कुम्हारिया राव गांव का है जिसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं मीडिया को दिए बयान में की है। उन्होंने कहा है कि वीडियो पिछले सप्ताह का है। गांव में एमपीपीटीएल द्वारा खेतों में टॉवर लगाए जा रहे हैं। टॉवर लगाने के कार्य में कुछ लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। इसके चलते ही वे गांव पहुंचीं थी। इस दौरान व्यवधान पैदा कर रहे लोगों ने उनसे अपशब्द कहे जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने उक्त बात कह दी। 

इसमें तहसीलदार गुप्ता किसान को 'चूजे हैं ये, अंडे से निकले हुए' कहती सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से यह भी कहा कि सरकार को मैंने नहीं तुमने चुना है। वीडियो पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। मामले में तहसीलदार गुप्ता ने अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने बताया कि एक टॉवर लगाने के दौरान कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने अपशब्द कहे जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने उक्त बात कही। मामला वीडियो सामने आने पर देवास कलेक्टर ने अंजलि गुप्ता को हटाकर प्रभार पिपलरवां के नायब तहसीलदार को सोनकक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है। 

इसिलए आया तहसीलदार को गुस्सा

जानकारों का कहना है कि टॉवर लगाए जाने के बाद उपजे विवाद के चलते गांव पहुंची तहसीलदार गुप्ता की किसानों से बोलचाल हो गई। इस दौरान एक किसान ने उनसे अंग्रेजी में ‘यू आर रिस्पांसिबल’ कह दिया। यह सुनते ही गुप्ता भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि- ‘अंडे से निकले चूजे मरने-मारने की बात करता है। मैं कहां से रिस्पांसेबल हूं। मैं तहसीलदार हूं। सरकार किसने बनाई। सरकार को किसने चुना। आप लोगों ने चुना, मैं ​कैसे रिस्पांसेबल हूं। दो शब्द क्या पढ़ लिए अंग्रेजी में, कहने लगे यू आर रिस्पांसिबल।

किसान बोले- हम तो अनपढ़ गंवार हैं

तहसीलदार गुप्ता का उग्र रूप देखकर किसानों ने हाथ जोड़ लिए। उन्होंने कहा कि ‘हम तो अनपढ़ गंवार हैं। कल भी आप से बात की थी तो अच्छे से बात की थी।’ इस पर तहसीलदार का कहना था कि ‘जब कल अच्छे से बात ​की तो आज क्यों रिसपांसिबल बोला।’

वीडियो बनाने वाले पर निकाला गुस्सा

किसानों को भला-बुरा कह रहीं तहसीलदार गुप्ता जैसे ही पलटीं तो उनकी नजर मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना रहे एक व्यक्ति पर पड़ी। वे अगले ही वीडियो बना रहे व्यक्ति पर झपटीं। हालांकि, तब तक उनकी बदजुबानी कैमरे में कैद हो चुकी थी।

कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया

वीडियो सामने आते ही देवास कलेक्टर ने सोनकच्छ से तहसीलदार अंजलि गुप्ता को हटा दिया। उन्हें जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन कार्यालय अटैच किया है। उनके स्थान पर लखनलाल सोनानीया को सोनकच्छ तहसीलदाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सोनानीया वर्तमान में पिपलरवां टप्पा तहसील में नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ हैं।

रतलाम में नायब तहसीलदार रह चुकी हैं गुप्ता

बता दें कि अंजलि गुप्ता पूर्व में रतलाम जिले में नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ रह चुकी हैं। वे 2014-15 में जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ रहीं थी। इस दौरान रतलाम कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे और उनके बाद बी. चंद्रशेखर रहे थे। तत्कालीन कलेक्टर बी. चंद्रशेखर के कार्यकाल में जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ रहीं थीं।