राहत इंदौरी ने कहा था- बुलाती है मगर जाने का नहीं... व्यापारी संदीप कसेरा ने नहीं मानी सलाह और बन गया अश्लील वीडियो, दो ब्लैकमेलर गिरफ्तार, महिला फरार

रतलाम पुलिस ने हनीट्रैप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में महिला फरार है। तीनों रतलाम के एक व्यापारी को अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहे थे।

राहत इंदौरी ने कहा था- बुलाती है मगर जाने का नहीं... व्यापारी संदीप कसेरा ने नहीं मानी सलाह और बन गया अश्लील वीडियो, दो ब्लैकमेलर गिरफ्तार, महिला फरार
रतलाम में हनीट्रैप : दो आरोपी गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ख्यात शायर #राहत_इंदौरी का एक शेर एक मामले में मौजू साबित हो रहा है। उन्होंने कहा था कि- ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं…’ लेकिन रतलाम एक युवा व्यापारी ने इस सलाह पर गौर नहीं किया और जालसाज महिला के झांसे में आ गया। महिला ने और उससे साथियों ने अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए भी ठग लिए। आरोपियों की मांग बढ़ती गई तो व्यापारी ने पुलिस की शरण ली। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि महिला फरार है।

पुलिस के अनुसार घटना व्यापारी संदीप पिता गोपाल कसेरा (30), निवासी 104 संत रविदास चौक रतलाम के साथ हुई। व्यापारी संदीप को गत 14 अक्तूबर, 2023 को अनजान मोबाइल नम्बर से किसी महिला ने व्हाट्सएप मैसेज किया। इस पर दोनों की बातचीत शुरू हो गई। महिला ने संदीप से शेयर मार्केटिंग से संबंधित बात की। इस दौरान महिला ने वीडियो काल कर संदीप को मिलने के लिए इंदौर बुलाया। संदीप अपने मित्र रवि बारवाल के साथ इंदौर पहुंच गया। वहां संदीप का मित्र रवि उक्त महिला और एक अन्य व्यक्ति विवेक प्रजापत ने एकमत होकर संदीप को लूटने की साजिश रच डाली।

दोनों व्यक्ति संदीप को एक होटल में ले गए। यहां उक्त महिला और संदीप की अकेले में मुलाकात हुई। इस दौरान महिला ने संदीप का अश्लील वीडियो बना लिया। इससे अनजान संदीप वापस रतलाम आ गया। अगले दिन रवि प्रजापत संदीप को फिर से इंदौर ले गया। वहां उसने और विवेक प्रजापत ने संदीप को उक्त महिला के साथ का उसका अश्लील वीडियो दिखाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

सात लाख रुपए की मांग की

आरोपी रवि और विवेक ने संदीप को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि मामला खत्म करना है तो 7 लाख रुपए देने पड़ेंगे। इससे संदीप डर गया जिसका फायदा उठा कर आरोपियों ने उससे 3.30 लाख रुपए फोन-पे के माध्यम से वसूल लिए। आरोपी ने 20 हजार रुपए नगद और 2.50 लाख रुपए और 1.35 लाख रुपए के दो चैक भी ले लिए। इसके बाद भी उन्होंने संदीप को ब्लैकमेल करना जारी रखा तथा और रुपए की मांग की। इसके चलते व्यापारी संदीप कसेरा ने माणक चौक थाने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके आधार पर माणक चौक पुलिस ने भादंवि की धारा 388, 389, 34 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

दोनों पुलिस आरोपी गिरफ्तार

हनीट्रैप के मामले को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गंभीरता से लिया। उन्होंने माणक चौक थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीम ने मुखबिर और सायबर सेल की मदद से दोनों पुरुष आरोपियों रवि उर्फ दिनेश पिता सत्यनारायण बारवाल (30), निवासी 66 ज्योति नगर रतलाम और विवेक पिता संतोष प्रजापत (22), निवासी 05 कुम्हार की चाल एबी रोड इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर ररही है।

इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही

आरोपियों की धरपकड़ में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत, अमित त्यागी, आरक्षक संजय सोनावा, विकास गरवाल, गोविन्द गेहलोत एवं सायबर शाखा के मयंक व्यास व विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।