फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने विधायक काश्यप से की मुलाकात, फीफा विश्वकप में प्रस्तुति देने के बाद आज रतलाम लौटेंगे संगीतकार सिद्धार्थ
फिल्म निर्माता और निर्देश मधुर भंडारकर एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आए। उन्होंने यहां विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की। उधर, फीफा विश्व कप में प्रस्तुति देने के बाद संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप आज रतलाम लौटेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर रतलाम पहुंचें। भंडारकर ने यहां विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की।
भंडारकर यहां निजी कार्य से आए थे। इस दौरान वह विधायक काश्यप से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। वे फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्ती और अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले रतलाम के संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप के मित्र हैं। रतलाम प्रवास के दौरान उनकी विधायक काश्यप के साथ कई विषयों पर काफी देर तक चर्चा हुई। इस दौरान निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, प्रद्युमन मजावदिया, हेमंत राहौरी, जुबीन जैन आदि उपस्थित रहे।
विश्व मंच पर पर प्रस्तुति देने के बाद संगीतकार सिद्धार्थ 7 नवंबर को रतलाम आएंगे
कतर के दोहा में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के बॉलीवुड संगीत समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप अपनी म्यूजिशियन टीम बैंड परफेक्ट अमल्गेशन के साथ प्रस्तुति देने के बाद सोमवार की सुबह रतलाम पहुंचेंगे। संगीतकार काश्यप ने 4 नवम्बर को दोहा में भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों के फ्यूजन के साथ अभिनव प्रस्तुतियां दी थीं। पहली बार रतलाम के एक युवा संगीतकार ने दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इससे रतलाम को नई पहचान मिली है।
यह भी देखें... विश्व मंच पर आज छाएंगे रतलाम के युवा गौरव संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप, फीफा वर्ल्ड कप के बॉलीवुड संगीत समारोह में देंगे प्रस्तुति
जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह सम्मानित होंगे सिद्धार्थ काश्यप
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर रतलाम के युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप को सम्मानित किया जाएगा।