रतलाम कलेक्टर की चेतावनी- आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही की तो कोई नहीं बचेगा, बड़ावदा सीएमओ निलंबित, 5 माह का वेतन भी वसूल होगा, जनपद सीईओ सहित कई को नोटिस

आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में रतलाम जिले के अफसर रुचि नहीं ले रही है। ऐसे अफसरों को कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी है कि इस काम में लापरवाही बरतने पर कोई भी कार्रवाई से नहीं बचेगा।

रतलाम कलेक्टर की चेतावनी- आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही की तो कोई नहीं बचेगा, बड़ावदा सीएमओ निलंबित, 5 माह का वेतन भी वसूल होगा, जनपद सीईओ सहित कई को नोटिस
आयुष्मान कार्ड।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले मे आयुष्मान कार्ड निर्माण में कोताही बरतने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की है। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की अवहेलना पर कलेक्टर ने तीखे तेवर दिखाते हुए बडावदा के सीएमओ को निलंबित कर दिया। उन्होंने जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय व बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा पर भई नाराजगी जताई।

समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे भी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के 200 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी विशेष रूप से बुलाए गए थे। ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत इंस्पेक्टर, ग्रामीण विकास अधिकारी, महिला बाल विकास के सीडीपीओ, सुपरवाइजर भी उपस्थित थे। जिले में आयुष्मान कार्डों के निर्माण के लिए आहूत बैठक में उपस्थित लगभग 300 अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में गंभीरता नहीं रखी गई तो कार्रवाई से बच नहीं पाओगे।

यह भी देखें... आशा कार्यकर्ता एवं स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी घर-घर जाकर बना रहे आयुष्‍मान कार्ड ताकि लोगों को न हो परेशानी

सैलाना व बाजना क्षेत्र में सबसे ज्यााद हालत खराब

कलेक्टर जिले के सैलाना, बाजना के आदिवासी क्षेत्र में कमजोर प्रगति पर सबसे ज्यादा नाराज हुए। कलेक्टर ने सैलाना जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाइजर्स, पंचायत इंस्पेक्टर्स तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन के संबंध में चेतावनी दी। उन्होंने कहा इनका वेतन जितना परफॉरमेंस होगा उतना ही मिलेगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भी आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति धीमी होने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के परफॉरमेंस को घटिया निरूपित किया।

यह भी देखें... अब डबल लॉक केंद्रों पर बिक सकेगा उर्वरक, किसानों की सहूलियत के लिए कलेक्टर सूर्यवंशी ने की व्यवस्था

बड़ावदा सीएमओ का 5 माह का वेतन वसूलें, मुख्यालय से अन्यत्र भेजने की चेतावनी

बडावदा सीएमओ को आयुष्मान कार्ड निर्माण में लापरवाही पर निलंबित करते हुए उनके विगत 5 महीनों के वेतन की वसूली के भी निर्देश शासन हित में दिए। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक के ढीले-ढाले कार्य एवं कमजोर मॉनिटरिंग पर भी अत्यंत नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अपना परफॉरमेंस नहीं सुधारा तो उनका मुख्यालय रतलाम से हटाकर अन्यत्र कर दिया जाएगा।

सीएमएचओ 5 दिन सैलाना में रह कर बनवाएं कार्ड

यही चेतावनी कार्यक्रम अधिकारी महिला बालिका रजनीश सिन्हा को भी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि सिन्हा द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की बिल्कुल भी समीक्षा नहीं की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को निर्देशित किया कि वे आगामी 5 दिन तक लगातार सैलाना क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें। समस्त आशा कार्यकर्ताओं की आई.डी. बन जाए ताकि वे तेजी से आयुष्मान कार्ड बना सकें। सभी ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, आशा कार्यकर्ता सक्रिय होकर कार्य करेंगे। प्रतिदिन 10 से लेकर 20 कार्ड तक निर्माण करे।

पंचायत इंस्पेक्टर का एक-एक दिन का वेतन रुकेगा, सीईओ को निलंबित करने की चेतावनी

कलेक्टर ने बैठक में जो पंचायत इंस्पेक्टर अनुपस्थित थे, उनकी भी एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को सख्ती से बाजना मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय को निलंबन की चेतावनी दी।

1 लाख 85 हजार कार्ड बनना शेष

कलेक्टर ने कहा कि अब सुनियोजित ढंग से कार्य करते हुए प्रतिदिन 36 हजार आयुष्मान कार्डों का निर्माण किया जाना है, इसके लिए अमला जी-जान से जुट जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन पूर्व ग्रामीणों को सूचित किया जाए कि उनके आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए कर्मचारी आएंगे। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 9 लाख 46 हजार आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध अब 1 लाख 85 हजार कार्ड निर्माण शेष है।