इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की धुएं में दम घुटने से मौत, जान बचाने के लिए कई बिल्डिंग से कूद गए
तेलंगाना राज्य के सिंकदारबाद में एक इलेक्ट्रिक स्कूल के शोरूम में भीषण आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।

एसीएन टाइम्स @ सिकंदराबाद । शहर में स्थित रूबी इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई। आग बिल्गिंड की मंजिलों में लगी। हादसे में बिल्डिंग में संचालित होटल के 8 लोगों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई है। कुछ लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर रात हुआ। रूबी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के बैटरी चार्जिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने के बाद हुए विस्फोट से लगी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठा और लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आने लगीं। इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारी भी अमले के साथ पहुंच गए। राहत व बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया।
होटल में ठरे थे लोग, दम घुट गया
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीमों ने लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद के आयुक्त सीवी आनंद के अनुसार जान बचाने के प्रयास में कई लोग बिल्डिंग से नीचे कूद गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
हैदराबाद के नॉर्थ जोन के डीसीपी चंदन दीप्ति ने मीडिया को बताया कि शोरूम में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। ये सभी शोरूम के ऊपर संचालित रूबी प्राइड लग्जरी होटल में ठहरे हुए थे। धुएं के कारण दम घुटने से जनहानि हुई। कुछ और की भी प्रभावित हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज जारी है। प्रथमदृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि सही वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी।