महाकाल मंदिर में हादसा : भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में धुलेंडी वाले दिन सुबह भस्म आरती के दौरान आग लग गई। हादसे में 14 लोग झुलस गए। घटना को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मप्र के मुख्यमंत्री सहित अन्य ने दुखद बताया। घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।

महाकाल मंदिर में हादसा : भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख
महाकाल मंदिर में भास्म आरती के दौरान लगी आग में झुलसे पुजारी।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । श्री महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में होली वाले दिन (सोमवार) सुबह हादसा हो गया। भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ने से आग लग गई जिससे पुजारी और भक्त सहित 14 लोग झुलस गए। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आदि ने दुखद बताया है। कलेक्टर नीरज सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

धुलेंडी पर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान अचानक ही आग भभक गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पल में आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में मंदिर के पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से ज्यादा झुलसे लोगों को इंदौर रैफर किया गया। मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु के अनुसार भस्म आरती के दौरान कपूर आरती हो रही थी। आशंका है कि गुलाल में किसी प्रकार के केमिकल के कारण वह कपूर आरती में गिरने से हादसा हो गया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने महाकाल मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने हादसे में घायल हुए लोगों की सूची भी जारी की जिसमें कुल 14 लोगों के झुलसने की जानकारी दी गई है। इनमें पुजारी, सेवादार, सफाईकर्मी सहित अन्य शामिल हैं।

हादसे को बताया दुखद, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

महाकाल मंदिर में हुए हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मप्र भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित देशभर की तमाम हस्तियों ने अपने-अपने ऑफिशियल x हैंडल पर घटना को लेकर दुख जताया। सभी ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री शाह ने सीएम यादव से की बात

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बात की और जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने X हैंडल पर जानकारी दी।