महाकाल मंदिर हादसा : CM यादव सारे कार्यक्रम स्थगित कर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान

महाकाल मंदिर में हुए हादसे के घायलों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया।

महाकाल मंदिर हादसा : CM यादव सारे कार्यक्रम स्थगित कर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान
महाकाल मंदिर में हुए हादसे के घायल की कुशलक्षेम् जानते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, साथ हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन / इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल मंदिर में होली पर्व के दिन सुबह भस्म आरती के दौरान हुए हादसे में घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पूजा-अर्चना के दौरान हुए हादसे में प्रभावित घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। डॉ. यादव ने उज्जैन और इंदौर में के अस्पताल पहुंच कर वहां भर्ती पुजारियों और भक्तों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने चिकित्सकों को उपचार को लेकर निर्देश भी दिए। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

सोमवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग फैल गई थी। इसमें पुजारी और श्रद्धालु सहित 14 लोगों के घायल हुए। जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में रद्दोबदल किया। भोपाल में होली मिलन का कार्यक्रम था जिसमें मुख्यमंत्री यादव को भी शामिल होना था लेकिन वे उसमें शामिल नहीं हुए। वे कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले होली की बधाई देने आए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी स्वागत भी स्वीकार नहीं किया और स्टैट हैंगर रवाना हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंच गए।

इंदौर और उज्जैन के हॉस्पिटल में घायलों से की भेंट

इंदौर पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल मंदिर के हादसे के घायलों के स्थिति और उपचार की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अरविंदो हॉस्पिटल भर्ती घायलों से बात कर की और भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव उज्जैन भी पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें... महाकाल मंदिर में हादसा : भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए- डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि बाबा महाकाल की कृपा से बड़ी दुर्घटना टली है। यह दुखद और पीड़ादायक घटना है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। घायलों के उपचार के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। जांच के आदेश उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दिए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीना और अपर कलेक्टर अनुकूल जैन द्वारा घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री विजयवर्गीय और सिलावट ने भी की भेंट

हादसे के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी घायलों से मिलने इंदौर स्थित अरविंदो अस्पताल पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने सभी मरीजों से उनकी कुशलक्षेम् जानी।