नई पदस्थापना : मप्र के चार IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बने राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के MD

मप्र शासन ने 4 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें शिवराज सिंह वर्मा और नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शामिल हैं।

नई पदस्थापना : मप्र के चार IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बने राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के MD
मप्र के चार आईएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । राज्य शासन ने भारतीय प्रशानिस सेवा के चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें 2011 के दो एवं 2012 और 2018 के एक-एक आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

मप्र शासन के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वार जारी आदेश के अनुसार कुछ दिन पूर्व रतलाम से स्थानांतरित 2012 के आईएएस नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मप्र राज्य बीच एवं फार्म विकास निगम भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया है। वहीं 2011 के वी.एस. चौथदी कोलसानी को मप्र जल निगम का प्रबंध संचालक तथा इसी बैच के शिवराज सिंह वर्मा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव बनाए गए हैं। इनके अलावा 2018 बैच की वंदना शर्मा वाणिज्यिक कर विभाग की उप सचिव होंगी।

इन्हें अतिरिक्त प्रभार से किया मुक्त

जारी आदेश के अनुसार कोलसानी के जल निगम के प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण करने पर 1994 बैच के संजयकुमार शुक्ल उक्त अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे वर्तमान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव, जल निगम के प्रबंध संचालक, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव पद पर आसीन हैं। इसी तरह नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का एमडी बनने से 2009 बैच की प्रीति मैथिल उपरोक्त अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। वे वर्तमान में मुख्यमंत्री की अपर सचिव की जिम्मेदारी भी निर्वहन कर रही हैं।