दशहरा मिलन : नेपाली समाज भारतीय हिंदू सनातन बहुसंख्यक समाज का अभिन्न अंग है- एडवोकेट देवराज सिंह

रतलाम में निवासरत नेपाली समाज ने दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें सभी ने समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

दशहरा मिलन : नेपाली समाज भारतीय हिंदू सनातन बहुसंख्यक समाज का अभिन्न अंग है- एडवोकेट देवराज सिंह
नेपाली संस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में समाज के पशुपति श्रेष्ठ तिलक लगाते हुए।

नेपाली संस्कृति परिषद ने बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित राम भवन में किया आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नेपाली समाज एक बहादुर कौम है। हमारे प्रथम फील्ड मार्शल मानिक शाह ने एक शब्द गोरखाओं के बारे में कहा था। उन्होंने कहा था कि मौत से जो नहीं डरता वह या तो झूठ बोल रहा है या फिर वह गोरख है। इतनी बहादुर कौम नेपाली है जो भारतीय हिंदी सनातन बहुसंख्यक समाज का अभिन्न अंग है।

यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता संयोजक एडवोकेट देवराज सिंह ने कही। वे नेपाली संस्कृति परिषद जिला रतलाम द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में बोल रहे थे। मिलन समारोह बड़बड़ हनुमान मंदिर परिसर स्थित राम भवन में हुआ। एडवोकेट देवराज सिंह ने कहा कि रतलाम में नेपाली समाज की संख्या 400 है। अच्छी बात यह है कि समाज द्वारा सभी तीज-त्यौहार हिंदू सनातन धर्म के मनाए जाते हैं। यदि आप लोगों को यहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो समूर्ण हिंदू समाज आपके साथ खड़ा है। आप लोगों के प्रमुख त्योहार जिसे आप लोग बड़ा दशे बोलते हैं, मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। मुझे यह देखकर भारी प्रसन्नता है कि मैं आज इस दशहरा मिलन समारोह में शामिल हो सका। आपकी परंपरा को देखा और अभिभूत हुआ। दशहरे पर बुजुर्ग का आशीर्वाद लेने की आपकी यह परंपरा अनुकरणीय है।

रोजगार करने नहीं, देने वाले बनें

आने वाली पीढ़ी भी उसी परंपरा का पालन करे। आपकी परंपराएं महान हैं। हिंदू होने के नाते आप लोग कई मामलों में भोले भाले भी हैं। इस कारण लोग धर्म परिवर्तन करवा कर अपनी संख्या बढ़ाने का प्रयास भी करते हैं। आप लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होकर रोजगार देने वाला बनना चाहिए ना कि रोजगार करने वाला।

एकजुट रहने का किया आह्वान

कार्यक्रम में रतलाम जिला नेपाली संस्कृति परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने भी संबोधित किया। उन्होंने समाज की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए सब से एकजुट रहने का आवाहन किया। बता दें कि नेपाली समाज द्वारा सामूहिक तौर पर बुजुर्ग से माता दुर्गा का लाल टीका लगवाता है और नौ दिन पूर्व बोए गए जवारे का प्रसाद ग्रहण करता है। इसके चलते समाज के लोगों ने पशुपति श्रेष्ठ एवं रुक्मणी श्रेष्ठ के हाथों दशहरे का टीका लगवाकर जवारा ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सुमन थापा, ललित जंगशाही, दिनेश विश्वकर्मा, ज्योति गुरुंग, गायत्री सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।