उपलब्धि : विक्रम विश्वविद्यालय की BBA की प्रावीण्य सूची घोषित, श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज की BBA की छात्रा महक को मिला स्वर्ण पदक
रतलाम के श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज की BBA की छात्रा महक ने विक्रम विश्वविद्यालय की बीबीए 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.बी.ए. 2024 परीक्षा की प्रावीण्य सूची घोषित की गईI इस सूची में श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस रतलाम की छात्रा महक समन्दरिया ने पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
यह गोल्ड मेडल संपूर्ण रतलाम, महाविद्यालय एवं छात्रा के परिवार के लिए बड़ी गौरवपूर्ण विशेष उपलब्धि है जो कि उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा। महक की इस उपलब्धि पर महविद्यालय के संस्थापक गोपालप्रसाद शर्मा (टंच) बाऊजी ने कहा कि संस्था ‘विद्या ददाति संपूर्णत्वम’ को चरितार्थ करते हुए अपने उद्देश्य की और निरंतर अग्रसर हैI
चेयरमैन भारत शर्मा (टंच), सहसंचालक उमेश शर्मा एवं वरदान शर्मा, निदेशक डॉ. गिरीश शाह, बी.बी.ए. विभाग के प्रभारी प्रो. आयुषी शर्मा ने इसका श्रेय विद्यार्थी और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन को दिया। प्रबंधन द्वारा छात्रा, पालक गण व समस्त स्टाफगणो को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।