गुरु श्री सौभाग्य तीर्थ पर लगा गुरुभक्तों का मेला, वक्ता बोले- राग, द्वेष से रहित करुणा और दया के सागर थे मालव केसरी

मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी की पुण्यतिथि पर रतलाम में चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने गुरु के बारे में विचार व्यक्त किए।

गुरु श्री सौभाग्य तीर्थ पर लगा गुरुभक्तों का मेला, वक्ता बोले- राग, द्वेष से रहित करुणा और दया के सागर थे मालव केसरी
मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी के पुण्य स्मृति दिवस पर निकले चल समारोह में शामिल गुरुभक्त।

मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा. का 38वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया, चल समारोह निकला, गुणानुवाद सभाका हुआ आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में मालव केसरी पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 38वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर दिनभर गुरुभक्तों का तांता लगा रहा। सुबह नौलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक से चल समारोह निकला, जो प्रमुख मार्गों से होकर श्री सौभाग्य तीर्थ पहुँचकर गुणानुनवाद सभा में परिवर्तित हुआ। सभा में वक्ताओं ने गुरुदेव का गुणानुवाद करते हुए उन्हें राग, द्वेष से रहित दया और करुणा का सागर बताया।
इस वर्ष गुरुदेव की पुण्य तिथि और उनके महाप्रयाण की तारीख 19 वर्ष बाद एक साथ आई थी। इसलिए भक्तों में विशेष उत्साह रहा। प्रतिवर्षानुसार खाचरौद से नवयुवकों का जत्थे ने पैदल यात्री संघ के रूप में रतलाम पहुंचकर गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की। इसके अलावा नागदा जंक्शन, राजगढ़, बदनावर और गुजरात के भक्त भी समाधि पर आए और पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
चल समारोह मे ट्रस्ट मंडल के रमणलाल बोहरा, कन्हैयालाल गांधी, कुंदन चौरड़िया, आजाद मेहता, रंगलाल चौरड़िया, कांतिलाल मंडलेचा एवं महेंद्र एस. गादिया आदि शामिल हुए। चांदनी चौक में श्री सौभाग्य प्रकाश  बालक-बालिका मंडल द्वारा प्रभावना वितरीत की गई। चल समारोह की अगवानी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नीलेश मेहता एवं मंत्री राजेश बोरदिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागदा (धार) श्री संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल बाफना रहे।
उपस्थित गुरूभक्तों को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, नमक मण्डी,उज्जैन के महासचिव,जैन कॉन्फ्रेंस संविधान संशोधन समिति के सदस्य एवम् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वेय्यावच समिति जैन कांफ्रेंस नईदिल्ली के महेंद्रकुमार सेठिया और इंदौर से आए समाजसेवी सुभाष पावेचा ने प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित किया। आरंभ में ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गादिया ने स्वागत भाषण दिया। अतिथि परिचय रतलाम श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मूणत ने दिया। उन्होंने बताया कि इंदौर में पूज्य गुरुदेव का पुण्य स्मृति दिवस श्रमण संघीय पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में महावीर भवन में विशाल तेले तप आराधना के साथ मन रहा है। सैंकडों गुरुभक्तों ने तप आराधना की है। 

सभा में संदीप चौरड़िया ने रतलाम में आयोजित हुए दीक्षा समारोह की जानकारी दी। इससे पूर्व  हेमंत वागडेचा, पारसमल छाजेड, राकेश चंडालिया, सुनील कुमार लोढ़ा आदि ने गुरु महिमा का गुणगान किया। चंदा मूणत प्राची बावेल, स्नेहलता धाकड़ एवं राजमल चौपडा ने स्तवन प्रस्तुत किया। इस मौके पर तहसीलदार रूपाली जैन और नवनिर्वाचित पार्षद हीना उत्सव मेहता का बहुमान किया गया। अतिथियों का स्वागत वी ए कटकानी, पारसमल वोरा, प्रवीण झामर, आजाद भरगट, जयंत बोहरा, वीरेंद्र गाँधी, वर्धमान पितलिया, मूलचंद चौपड़ा, समीरमल भरगट, मिलन मेहता, आतिष बोकड़िया, सुनील मूणत, अमृतलाल भरगट, विनोद मूणत, संतोश पितलिया, महिला मंडल, बहू मंडल ने किया। संचालन रखब चत्तर एवं सौरभ मूणत ने किया।
इस अवसर पर श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के सदस्यगण और बडी संख्या गुरु भक्त उपस्थित रहे।