सफाई से समझौता बर्दाश्त नहीं इसलिए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दूसरे को सौंपा, 39 सफाई मित्रों का 1 व 13 का आधा दिन का वेतन भी काटा

नगर निगम के लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारी जी. के. जासवाल को निलंबित किए जाने से रिक्त पद की जिम्मेदारी अन्य इंजीनियर को सौंपी गई है। स्वच्छता अभियान में गैर हाजिर 52 सफाई मित्रों का वेतन भी काटा गया है।

सफाई से समझौता बर्दाश्त नहीं इसलिए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दूसरे को सौंपा, 39 सफाई मित्रों का 1 व 13 का आधा दिन का वेतन भी काटा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम ने हिदायत दी है। इसके चलते निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा स्वच्छता से जुड़े अमले पर लगातार सख्ती बरतने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार भी किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व यंत्री सत्यप्रकाश आचार्य को सौंपा है। आयुक्त ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 39 सफाई मित्रों का एक-एक दिन व 13 लोगों का आधा-आधा दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

गत दिनों कलेक्टर पुरुषोत्तम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरते जाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जी. के. जायसवाल को निलंबित कर दिया था। व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से आयुक्त झारिया ने शुक्रवार को कार्यपालन यंत्री सत्यप्रकाश आचार्य को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा। उन्होंने आचार्य को रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उच्चतम रैंकिग प्राप्त करने के लिए हर प्रयास करने की ताकीद की।

सुबह 39 व दोपहर को 13 सफाई मित्र मिले काम से अनुपस्थिति

स्वच्छता सर्वे में उच्च रैंक लाने के उद्देश्य से निगम द्वारा सफाई मित्रों की तैनाती की गई है। इनकी निगरानी के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षकों की वार्डवार तैनाती की गई है। वे रोज स्पॉट निरीक्षण कर रहे हैं। स्वस्च्छता पर्यवेक्षकों द्वारा सुबह 6 बजे और दोपहर 2 बजे उपस्थित चैक की जा रही है। इसमें बिना सूचना अऩुपस्थित रहने वाले सफाई मित्रों पर सतत कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को सुबह के निरीक्षण के दौरान 39 और दोपहर में 13 सफाई मित्र अनुपस्थिति पाए गए। इसके कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त झारिया ने 39 सफाई मित्रों का एक-एक दिन जबकि 13 का आधा-आधा दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सभी को शोकॉज नोटिस भी जारी किए गए हैं।

बिना सूचना के 3 दिवस लगातार अनुपस्थित रहने वाले होंगे सेवा से बर्खास्त

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के अनुसार अनुपस्थित पाए गए सभी सफाई मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आयुक्त के अनुसार नोटिस में तीन दिन तक लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित करने अथवा बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है।