हिंदू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) पर होगा सूर्य को सामूहिक आर्घ्य देने का आयोजन, अभिमंत्रित रुद्राक्ष का प्रसाद भी वितरित होगा

75 अमृत महोत्सव समिति, सरस्वती शिशु मन्दिर व पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम द्वारा हिंदी नववर्ष की शुरुआत पर अऩूठा आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सुबह सूर्य को सामूहिक अर्घ्य देने के साथ ही निरोगी शरीर की अवधारणा के साथ साइकिल रैली निकाली जाएगी। योगा भी होगा।

हिंदू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) पर होगा सूर्य को सामूहिक आर्घ्य देने का आयोजन, अभिमंत्रित रुद्राक्ष का प्रसाद भी वितरित होगा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चैत्र प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) पर हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। इसी दिन विक्रम संवत 2079 शुरू हो रहा है। इस दिन सुबह सामूहिक रूप से सूर्य को आर्घ्य दिया जाएगा। इस मौके पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

75 अमृत महोत्सव समिति, सरस्वती शिशु मन्दिर व पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम ने हिंदू वनवर्ष को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत वर्ष प्रतिपदा पर (2 अप्रैल) को सुबह 6.18 बजे श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण स्थित झाली तालाब पर सामूहिक अर्घ्य देकर नवचन्द्र संवत्सर का स्वागत किया जाएगा। 75 अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महेंद्र गादिया ने बताया पंतजलि युवा भारत द्वारा लोगों को ज्योतिषी एवं यज्ञ प्रभारी पं. संजय शिवशंकर दवे द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

गादिया के अनुसार आयोजन का उद्देश्य हर भारतीय नागरिक को स्वस्थ रखना है। स्वच्छता, स्वास्थ्य, समृद्धि, योगमय, यज्ञमय और भक्तिमय बनाए रखने की कामना भी की जाएगी। गादिया ने बताया स्वराज हमारा संकल्प के के तहत सूर्य को अर्घ्य देते हुए आरोग्यता और विश्व मंगल की कामना करते हुए राष्ट्र वंदना की जाएगी। इसके साथ ही सूर्य से भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर करने की प्रार्थना भी की जाएगी। भारत माता की आरती भी होगी। इसके लिए सुबह 6 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा।

साइकिल रैली निकलेगी, तन-मन को निरोगी रखने के लिए योगा भी होगा

स्वास्थ्य से समृद्धि की ओर एक क़दमकार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत साइकिल रैली निकाली जाएगी। आयोजकों ने नगरवासियों से स्वयं की साइकिल लेकर आयोजन में शामिल होने की अपील की है। इस दौरान योग से निरोग अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह किया जाएगा।

इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील

75 अमृत महोत्सव समिति संयोजक महेंद्र गादिया, सह-संयोजक विम्पी छाबड़ा, सुरेन्द्रसिंह भाभरा, गुमानमल नाहर, सरस्वती शिशु मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर पाटीदार, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, महामंत्री नित्येंद्र आचार्य, संगठन मंत्री अनिल बरमेचा ने आयोजन को सफल बनाने की अपील नागिरकों से की है।