ब्रेकिंग न्यूज : हनुमान मंदिर के पुजारी से मारपीट को लेकर हिंदू समुदाय ने पुलिस चौकी घेरी, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी बोले- मामला गंभीर, देखें वीडियो...

मप्र के रतलाम जिले के आदिवासी अंचल के एक गांव में दो समुदायों में विवाद हो गया। पुजारी से मारपीट के मामले में नाराज हिंदू समुदाय ने धरना-प्रदर्शन कर पुलिस चौकी का घेराव किया।

ब्रेकिंग न्यूज : हनुमान मंदिर के पुजारी से मारपीट को लेकर हिंदू समुदाय ने पुलिस चौकी घेरी, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी बोले- मामला गंभीर, देखें वीडियो...
धामनोद पुलिस चौकी का घेराव कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों को समझाइश देते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषक तिवारी।

रतलाम के दिवेल गांव में हनुमान मंदिर के माइक की आवाज कम करने को लेकर हुआ विवाद, आक्रोशित हिंदुओं ने कहा आरोपियों के घरों पर चलाएं बुलडोजर 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना पुलिस थाना क्षेत्र के दिवेल ग्राम में दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद माइक की आवाज कम करने की बात पर हनुमान मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने को लेकर हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताते हुए धामनोद पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी। मामले में पुजारी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध बलवा और शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

फोटो और वीडियो : हरीश चौहान (पत्रकार), नामली।

जानकारी के अनुसार सैलाना विकासखंड के दिवेल गांव में गुरुवार को बसंत पंचमी सहित अन्य आयोजन हुए। इसमें माइक का भी उपयोग हुआ। शाम करीब सात बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और हनुमान मंदिर के पुजारी कैलाश चंद्र शर्मा को आवाज कम करने के लिए कहा। इसे लेकर कुछ कहा-सुनी हो गई और विवाद हो गया। जिसे लेकर कुछ लोग मंदिर में घुस गए और अधेड़ पुजारी शर्मा के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए पुजारी के परिजन के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दिवेल गांव, धामनोद, पंचेड़, नामली और सैलाना आदि स्थानों से हिंदू समुदाय के लोग पहुंच गए और पुजारी के साथ मारपीट को लेकर नाराजी जताई। उन्होंने धामनोद पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की। आक्रोशित जन देर रात तक धरने पर डटे रहे और अपनी मांग पर अड़े रहे।

कलेक्टर-एसपी ने दी समझाइश

विवाद की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी धामनोद पहुंच गए। यहां धरना-प्रदर्शन कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि गांव में कतिपय लोग आए दिन विवाद करते रहते हैं। उनका आरोप है कि पुजारी सहित अन्य को डराते-धमकाते भी रहते हैं। अतः आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस पर कलेक्टर और एसपी ने उन्हें समझाइश दी लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे और धरने पर बैठे रहे। कलेक्टर और एसपी ने पीडित पुजारी के मोबाइल फोन पर मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मंगवाकर देखे और सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान को आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बाद में कलेक्टर और एसपी भारी पुलिस बल के साथ दिवेल गांव भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं

कलेक्टर सूर्यवंशी ने एसीएन टाइम्स को बताया कि विवाद की जानकारी मिलने पर एसपी और मैं घटनास्थल पहुंच गए थे। पुजारी और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जिसमें इसमें कुछ लोग पुजारी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। पूछताछ करने पर उसमें से एक आरोपी का नाम मुस्ताक पता चला है। पुलिस ने मुस्ताक सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। गांव में शांति है। हम कल फिर गांव जाएंगे।