वार्ड क्रमांक 45 के सुतारों का वास से ईदगाह रोड नाले तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का महापौर पटेल ने किया भूमि पूजन
महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड 45 में 13.97 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया। सड़क पर कचरा नहीं डालने की अपील भी की।

पार्षद धर्मेंद्र रांका के प्रयासों को मिली सफलता
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वार्ड क्रमांक 45 में सुतारों का वास मुख्य मार्ग से ईदगाह रोड नाले तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने किया। सड़क निर्माण पर करीब 14 लाख रुपए खर्च होंगे।
वार्ड 45 के विकास के लिए क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र रांका द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते वार्ड में सुतारों का वास के मुख्य मार्ग से लेकर ईदगाह रोड तक का सीमेन्ट कांक्रीट कार्य स्वीकृत हुआ है। सड़क निर्माण के लिए रविवार को महापौर पटेल ने निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, क्षेत्रीय पार्षद धर्मेन्द्र रांका और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विधिवत् भूमि पूजन किया।
कचरा नहीं डालने की अपील
महापौर पटेल ने इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों को सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य की शुभकामना दी। उन्होंने अपील की कि सड़क पर कचरा नहीं डालें। उन्होंने कहा कि आप कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डालें। अगर कचरा संग्रहण वाहन नहीं आता है तो आप मुझे या वार्ड पार्षद को मोबाइल पर सूचना दें। आधे घंटे में कचरा संग्रहण वाहन आपके घर के दरवाजे पर उपलब्ध होगा।
13.97 लाख रुपए आएगी लागत
क्षेत्रीय पार्षद धर्मेन्द्र रांका ने बताया कि कि उक्त सड़क का निर्माण होने से नागरिकों को आवागमन में सहूलियत होगी। सड़क निर्माण में 13 लाख 97 हजार रुपए की लागत आएगी। रांका ने महापौर पटेल सहित सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन भाजपा मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार ने किया।
ये रहे मौजूद
झमक भरगट, कमल सिलावट, भाजयुमो के जिला मंत्री शुभम चौहान, वार्ड संयोजक भरत सेन, बूथ प्रमुख लखन सिंह शेखावत, किशोर रैकवार, मोहित सोनी, जीतू शर्मा, पुखराज हंसराज, सतीश सोनी, भरत जोशी, अरविंद सोनी, रतन कटारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।