प्रभु प्रेमी संघ ने अवधेशानन्दजी की पादुका का पूजन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव, नर्मदानन्दजी ने दिया गुरु मंत्र जाप का संदेश

प्रभु प्रेमी संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज की पादुका का पूजन किया गया। स्वामी श्री नर्मदानंदजी महाराज ने गुरु मंत्र जाप का संदेश दिया।

प्रभु प्रेमी संघ ने अवधेशानन्दजी की पादुका का पूजन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव, नर्मदानन्दजी ने दिया गुरु मंत्र जाप का संदेश
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान संबोधित करते स्वामी श्री नर्मदानंदजी महाराज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने श्री कालिका माता सत्संग हॉल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। महोत्सव में स्वामीजी की पादुकाओं का पूजन किया गया। नित्यानन्द आश्रम के संत 1008 अवधूत श्री नर्मदानन्द बापजी महाराज ने आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि गुरु मंत्र का सदैव जाप ही गुरु के प्रति सच्चा सम्मान है।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ पंडित ब्रजभूषण ने अभिषेक करवाकर किया। प्रभु प्रेमी संघ की ओर से संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया, सचिव प्रमोद राघव, मोहनलाल भट्ट, केबी व्यास, संजय सोनी, नवीन भट्ट, आर. आर. दुबे, वीरेन्द्र जोशी, मुकेश सोनी एवं मनोहर पोरवाल ने नर्मदानन्दजी का शॉल श्रीफल से अभिनन्दन किया। संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ने गुरु पूर्णिमा एवं गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। महोत्सव के दौरान भूषण व्यास एवं अनिरुद्ध मुरारी ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

ये सभी रहे उपस्थित

समन्वय परिवार के माधव काकानी, शैलेन्द्र डागा, रामेश्वर खंडेलवाल, वीरेन्द्र सिंह राठौर, संजीव पाठक, रणजीत सिंह राठौर, अनिल झालानी, रमेश शर्मा, तारा सोनी, ज्योति तरनी व्यास, अरुण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में गुरुभक्त उपस्थित रहे।