राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे रतलाम, महापौर प्रहलाद पटेल ने अगवानी की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया, राज्यपाल ने विद्यार्थियों से किया संवाद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर रतलाम में हैं। रतलाम पहुंचने पर उनकी अगवानी, शहर के प्रथम नागरिक एवं महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य ने की। राज्यपाल यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे रतलाम, महापौर प्रहलाद पटेल ने अगवानी की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया, राज्यपाल ने विद्यार्थियों से किया संवाद
रतलाम पहुंचने पर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल की अगवानी कर पैर छूकर आशीर्वाद लेते महापौर प्रहलाद पटेल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बुधवार को रतलाम पहुंचे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रतलाम आगमन पर राज्पाल का महापौर एवं प्रथम नागरिक प्रहलाद पटेल सहित अन्य ने स्वागत किया। उन्होंने सैलाना में विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक दिवसीय  दौरे पर रतलाम आए हैं। वे बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से बंजली हवाई पट्टी पहुंचे। यहां उनकी अगवानी महापौर प्रहलाद पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की। यही नहीं उन्होंने राज्यपाल के पैर भी छुए। राज्यपाल पटेल ने महापौर को यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया। जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी किया। इस मौके पर डीआईजी सुशांत सिंह राजपूत एवं एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। यहां से राज्यपाल कार्यक्रमों में शिरकत करने सैलाना प्रस्थित हो गए।

राज्यपाल सैलाना में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में पहुंचे। यहां बालिकाओं से चर्चा की। आदिवासी संस्कृति के प्रतीक वाद्य यंत्रों खानपान वेशभूषा इत्यादि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया संस्कृति की जानकारी प्राप्त की कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

राज्यपाल द्वारा सैलाना में स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं एनीमिया सिकलसेल कैंप का अवलोकन भी किया। उन्होंने सिकल सेल कैंप उपचार कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर इसके महत्व की जानकारी दी। 

राज्यपाल ने कन्या शिक्षा परिसर में पौधारोपण किया।