चुनावी खर्च के मामले में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट पहले तो भाजपा के प्रहलाद पटेल दूसरे स्थान पर 

रतलाम शहर के महापौर प्रत्याशियों द्वारा साढ़े नौ लाख रुपए से ज्यादा अब तक चुनाव प्रचार में खर्च किया जा चुका है। प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत लेखा व्यय का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव द्वारा किया गया।

चुनावी खर्च के मामले में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट पहले तो भाजपा के प्रहलाद पटेल दूसरे स्थान पर 
चुनाव खर्च।

निर्वाचन प्रेक्षक ने महापौर पद के सातों अभ्यर्थियों द्वारा अब तक किए गए खर्च  का किया परीक्षण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम नगर पालिक निगम रतलाम महापौर पद के अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जा रहे खर्च पर नियंत्रण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। खर्च के मामले में सातों प्रत्याशियों में से कांग्रेस के मयंक जाट पहले नंबर पर हैं तो भाजपा के प्रहलाद पटेल का नंबर दूसरा है। 

महापौर पद के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार पर अब तक किए गए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया जा चुका है। इसे लेखा दल के समक्ष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने परीक्षण किया। इसके अनुसार अभी तक सात में से पांच प्रत्याशियों ने अब तक किए गया कुल व्यय  9,58,498 रुपए बताया है।

किसने-कितनी राशि की खर्च

  • जहीरुद्दीन एडवोकेट (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) - निरंक
  • मयंक जाट (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) - 3,99,592 रुपए
  • प्रहलाद पटेल (भारतीय जनता पार्टी) - 3,49,690 रुपए
  • आफरीन-बी (समाजवादी पार्टी) - 42,250 रुपए
  • अनवर खान (आम आदमी पार्टी) - 1,47,350 रुपए
  • अरुण राव (निर्दलीय) - निरंक (राव अब चुनाव मैदान में नहीं हैं)
  • जनक नागल जांगिड़ (निर्दलीय) - 19,616 रुपए