ये हैं रतलाम कलेक्टर सूर्यवंशी और मशक्कत है मूक प्राणियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने की, ताकि भीषण गर्मी में वे भी प्यास बुझा सकें

रतलाम के एनिमल लवर्स ग्रुप ने मूक प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है। इसका शुभारंभ कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने किया।

ये हैं रतलाम कलेक्टर सूर्यवंशी और मशक्कत है मूक प्राणियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने की, ताकि भीषण गर्मी में वे भी प्यास बुझा सकें
एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा शुरू किए गए अभियान के शुभारंभ अवसर पर पानी की टंकी उठा कर ले जाते कलेक्टर सूर्यवंशी, एडवोकेट दवेसर एवं अन्य।

एनीमल लवर्स ग्रुप द्वारा पशुओं के पीने का पानी रखने के लिए निःशुल्क पात्र उपलब्ध कराने के अभियान का कलेक्टर ने किया शुभारंभ, बोले- इसमें सभी बनें सहभागी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्यास सिर्फ हम इनसानों को ही नहीं लगती, पेड़-पौधों और तमाम मूक-प्राणियों को भी लगती है। इस भीषण गर्मी में मूक प्राणियों को भी पानी मिल सके इसके लिए मंगलवार की तपती दोपहरी में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मशक्कत करते नज़र आए। एनिमल लवर्स ग्रुप ने अनूठे अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने सभी से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने का आह्वान किया।

शहर के एनिमल लवर्स ग्रुप ने शहर में 100 छोटी टंकियां और कुंड पशुओं के पीने के लिए पानी रखने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई। जनसुनवाई के बाद जैसे ही कलेक्टर सूर्यवंशी को ग्रुप से अभियान के बारे में जानकारी मिली तो वे बाहर आ गए। वे सीधे उस वाहन की ओर बढ़ चले जिसमें एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा विशेष रूप से तैयार करवाई गई छोटी टंकियां और कुंड रखे हुए थे। उन्हें अभियान की जानकारी पूर्व पार्षद, समाजेवी एवं अभिभाषक अदिति दवेसर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिसे भी ऐसे पात्र की आवश्यकता है वह ग्रुप सदस्यों से प्राप्त कर सकता है। मौके पर मौजूद पत्रकार अदिति मिश्रा ने बताया कि ग्रुप तय समय पर इन टंकियों को उठवाएगा भी ताकि गंदगी और उसका दुरुपयोग न हो।

अभियान के बारे में जानने के बाद कलेक्टर जरा भी नहीं रुके और सीधे टंकी उठाने के लिए हाथ बढ़ा दी। चूंकि वह काफी वजनी थी इसलिए ग्रुप की सदस्यों ने भी मदद की। कलेक्टर ने अभियान की शुरुआत एक टंकी कलेक्ट्रेट परिसर में ही रखवाकर की। उन्होंने कहा कि भले ही यहां पशु नहीं आते लेकिन इसमें भरे पानी से परिंदों की प्यास जरूर बुझ सकेगी। उनका इशारा पाते ही सुरक्षाकर्मी पानी लेने दौड़ पड़ा और पानी लाकर टंकी भर भी दी। कलेक्टर ने स्टाफ को टंकी को उचित स्थान पर रखने और नियमित रूप से उसमें पानी भरने की समझाइश भी दी।

ग्रुप कोई संस्था नहीं, एक जज्बा है

ग्रुप की सदस्यों ने कलेक्टर को बताया कि एनिमल लवर्स ग्रुप कोई संस्था नहीं है बल्कि प्रकृति, प्राणियों और ईश्वर द्वारा बनाई हर चीज से प्रेम करने वाले लोगों का समूह है। यह एक जज्बा है जिससे प्रेरित होकर हम सभी एक सूत्र में जुड़े हैं। ग्रुप जो कुछ भी करता है, उसके लिए किसी से भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं ली जाती बल्कि आपसी सहयोग से उसे अंजाम देते हैं।

परोपकार का अवसर जिसे मिले उसे करना चाहिए- कलेक्टर

कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि पशु-पक्षियों के लिए गर्मियों में एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा की जा रही यह सेवा अनुकरणीय है। आज के दौर में जब इंसान दूसरों की फिक्र नहीं करता है तब भी एनिमल लवर्स ग्रुप पशु-पक्षियों की चिंता करते हुए प्रयास कर रहा है। इससे समाज को सीख लेनी चाहिए। परोपकार का अवसर भी सबको नहीं मिलता है, जिसे मिले उसे करते रहना चाहिए। इससे बड़ी कोई अच्छाई नहीं है। 

ये रहे उपस्थित

अभियान के शुभारंभ अवसर पर ग्रुप की सदस्य एवं अधिवक्ता अदिति दवेसर, कार्यक्रम संयोजक हेमा हेमनानी, एडवोकेट शिल्पा जोशी, अदिति मिश्रा, रोनी शर्मा, आर्यन राठौड़, अनंत शुक्ला, तहसीलदार पीहू कुरील, कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।