जोधपुर के चॉकलेटी बॉय मो. फैज बने सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 के विजेता, 15 लाख रुपए मिला पुरस्कार

सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के ग्रैन फिनाले में जोधपुर के मो. फैज विजेदा चुने गए। फिनाले के अतिथि हिमेश रेशमिया, आनंद जी, सोनू कक्कड़, पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लो, एम. एस. सोनी, अलका याग्निक रहे। विजेता को 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला।

जोधपुर के चॉकलेटी बॉय मो. फैज बने सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 के विजेता, 15 लाख रुपए मिला पुरस्कार
मोहम्मद फैज, सुपरस्टार सिंगर 2 के विजेता।

एसीएन टाइम्स @ मुंबई । सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले किड्स सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 ग्रैंड फिनाले शनिवार को संपन्न हुआ। करीब सवा तीन घंटे चले शो में राजस्थान के जोधपुर निवासी मो. फैज विजेता चुने गए। उन्होंने 15 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सुपर स्टार सिंगर सीजन 2 के ग्रैन फिनाले में 6 बच्चों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इनमें मोहम्मद फैज, मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर. बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता शामिल हैं। सभी प्रतियोगियों ने अपनी जादुई आवाज और प्रस्तितियों से सभी को चौंका दिया। जैसे-जैसे शो अपने समापन की ओर बढ़ रहा था प्रतियोगियों में लगातार निखार आता जा रहा था। ग्रैंड फिनाले का प्रसारण शनिवार को हुआ जिसमें संगीतकार आनंद जी, गायिका अलका याग्निक, सोनू कक्कड़, गायक हिमेश रेशमिया, आदित्य नारायण, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लो सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। फिनाले में अतिथियों ने भी प्रस्तुतियां देकर मनोरंजन किया। वहीं हास्य कलाकार भारती, हर्ष लिम्बाचिया ने भी लोगों को गुदगुदाया।

दादा व नाना से शास्त्रीय संगीत सीखा फैज ने, मम्मी-पापा को देंगे इनाम की राशि

विजेता रहे फैज ने दादा और नाना से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। वे गिटार, पियानो,  ढोलकतबलासितार और कीबोर्ड भी बखूबी बजा लेते हैं। उनके नाना ने उनसे कहा है कि 100 दिन रियाज करो और एक दिन नहीं करो तो साधक 100 दिन पीछे चला जाता है। फैज के पिता सजीर खान जोधपुर में परफ्यूम की एक दुकान में नौकरी करते हैं जबकि मां गृहिणी हैं और दो छोटी बहनें भी हैं। फैज ने इनाम की रकम अपने मम्मी-पापा देंगे।

एक से बढ़ कर एक फाइनलिस्ट

पूरे सीजन में मो. फैज अपनी दिलकश आवाज के लिए पहचाने गए। जोधपुर के 14 वर्षीय प्रतियोगी मोहम्मद फैज को जज हिमेश रेशमिया ने तो इंडियाज यूथ सेंसेशन तक नाम दिया। फैज 2018 में 'लव मी इंडिया किड्सऔर 'सारेगामापा लिटिल चैंपके उपविजेता भी रह चुके हैं। उनका बचपन से अब तक भगवान कृष्ण से अलग ही तरह का लगाव रहा है। पश्चिम बंगाल के प्रांजल बिस्वास (11 साल) तो किसी अजूबे से कम साबित नहीं हुए।  उन्होंने अपने ऑडिशन दौर से लेकर आखिर तक अपने अनूठे अंदाज़ और भावपूर्ण आवाज़ के साथ संगीतप्रेमियों को अपना दीवना बना दिया। न्यायाधीशों ने उन्हें ‘प्रभु प्रांजल’ कह कर संबोधित किया। कालीकट के 10 वर्षीय ऋतुराज गायन और अपनी विचित्रताओं के कारण जज और दर्शकों के पसंदीदा रहे। जज रेशमिया को लेकर उनके हर प्रैंक ने लोगों को खूब गुदगुदाया। नन्नी परी सी सायशा गुप्ता, आर्यंदा आर. बाबू और मणि की गायकी ने भी खूब जादू बिखेरा।

ये रहे विजेता और फाइनलिस्ट

क्रमांक प्रतियोगी उम्र स्थान कैप्टन परिणाम
1 मो. फैज 14 साल जोधपुर, राजस्थान अरुणिता विजेता
2 मनि 11 साल धर्मकोट, पंजाब सलमान फाइनलिस्ट
3 शायसा गुप्ता 7 साल मोहाली, पंजाब पवन फाइनलिस्ट
4 ऋतुराज 10 साल कालिकट, केरल सलमान फाइनलिस्ट
5 प्रांजल बिस्वास 12 साल नाडिया, प. बंगाल पवन फाइनलिस्ट
6 आर्यंदा आर. बाबू 14 साल कालिकट, केरल दिनेश फाइनलिस्ट

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर