बड़ी उपलब्धि : रतलाम के फिल्म डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म ‘एहसास’ अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित, 120 देशों से 13 हजार फिल्मों की थी दावेदारी
रतलाम के युवा फिल्म डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म अहसास का चयन अमेरिका के न्यूजर्सी में होने वाले स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है। इसके लिए 120 देशों से 13 हजार प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के मल्टी टैलेंटेड फिल्म डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा को एक और बड़ी सफलता मिली है। उनकी शॉर्ट फिल्म ‘एहसास’ (रियलाइजेशन) का चयन ‘स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल’ (Student World Impact Film Festivall) के लिए हुआ है। इस अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए विश्व के 120 देशों से 13 हजार फिल्म निर्माताओं द्वारा दावेदारी की गई थी। हरीश की फिल्म अमेजन प्रीमियर पर भी प्रदर्शित होगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल अमेरिका के न्यूजर्सी में 18 से 25 जून, 2023 तक आयोजित होगा। इसके लिए भारत सहित विश्व के 120 देशों से फिल्म निर्माताओं ने तकरीब 13 हजार फिल्में प्रविष्टि के रूप में भेजी गईं थी। इनमें रतलाम के युवा फिल्म डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म एहसास भी थी। बुधवार को न्यूजर्सी से फेस्टिवल के डायरेक्टर मार्क लेसिंस्की (Mark Leschinsky) द्वारा हरीश दर्शन शर्मा को ई-मेल भेज कर उनकी फिल्म का चयन फेस्टिवल में प्रदर्शित करने हेतु सचनित होने की जानकारी दी।
फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के साथ ही शॉर्ट फिल्म एहसास का विश्वभर में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इसका प्रसारण संस्था के अन्तरराष्ट्रीय पॉडकास्ट पर भी होगा। यह अमेजन प्राइम पर भी प्रदर्शित की जाएगी। बता दें कि, स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल विश्व में होने वाला अपनी तरह का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है।
रतलाम में बनी फिल्म को चौथा बड़ा सम्मान
मध्य प्रदेश के रतलाम में बनी ईशान फिल्म प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म अहसास को यह चौथा विश्वस्तरीय अवॉर्ड है। इसके पहले इसे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल, उज्जैनी राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल तथा सिनेवाईग अन्तरराष्ट्रीय फ़िल्म फेटिवल मुम्बई भी पुरस्कृत किया जा चुका है। हरीश ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म के कलाकार प्रकाश गोलानी को बधाई दी है।
रतलाम प्रेस क्लब के सदस्यों ने दी बधाई
हरीश दर्शन शर्मा को मिली इस उपलब्धि के लिए रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हरीश रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य होकर वर्तमान में एक बड़े फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इससे पूर्व उनके द्वारा कई फिल्मों को विभिन्न स्तरों पर सराहा जा चुका है और अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।