रतलाम में खुला खेलो इंडिया मिनी रेस्लिंग सेंटर, 40 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन, नेहरू स्टेडियम में करा सकते हैं पंजीयन
रतलाम में खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्माल रेस्लिंग सेंटर स्थापित किया गया है। यहां प्रशिक्षण देने के लिए 40 बालक-बालिकाओं का चयन टैलेंट सर्च के तहत किया गया है जिन्हें खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त कोच प्रशिक्षण देंगे।
भारत सरकार ने मप्र के 4 स्थानों का हुआ चयन, रतलाम में एक प्रशिक्षक की हुई नियुक्ति
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया के तहत रतलाम का चयन मिनी रेस्लिंग सेंटर की स्थापना के लिए चयन किया गया है। यह सेंटर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इसका लाभ लेने के लिए सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करवाना होंगे।
भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत दो साल पहले पूर्व चैम्पियन और मेडलिस्ट खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग खेलों हेतु स्मॉल सेंटर स्थापित करने हेतु वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए रतलाम से बलवंत भाटी द्वार आवेदन किया गया था। इसके अलावा उन्होंने निरंतर प्रयास किए। भारत सरकार द्वारा हाल ही में मप्र में चार स्माल सेंटर स्थापित करने का निर्णय मप्र खेल युवक कल्याण विभाग को अनुमति दी गई। इसमें एक स्थान रतलाम है।
बलवंत भाटी ने बताया रतलाम में स्थानीय नेहरू स्टेडियम में सेंटर स्थापित किया गया है। इसके लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग भोपाल द्वारा एक कोच की नियुक्ति भी की जा चुकी है और उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने भी शुरू कर दिया है। भाटी के अनुसार पहलवानी करने के इच्छुक बालक-बालिकाएं स्टेडियम में रिजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
20 बालक व 20 बालिकाओं का हुआ चयन
जिला खेल अधिकारी रूबिका देवांग ने बताया स्माल सेंटर में गत 14 एवं 15 जुलाई को टैलेंट सर्क का आयोजन किया गया था। इसमें 20 बालक तथा 20 बालिकाओं का चोयन किया गया। इन्हें रोज सुबह-शाम को प्रशिक्षण देकर प्रैक्टिस करवाई जाएगी। सभी चयनित खिलाड़ियों के नाम भोपाल भेज दिए गए। सभी बच्चों को समय-समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा।