PM कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस के खेल मैदान में लगी हाईमास्ट लाइट, अब खिलाड़ी रात में भी कर सकेंगे प्रैक्टिस

रतलाम के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस के खेल मैदान में हाईमास्ट लागने से अब खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक खेलों की प्रैक्टिस कर सकेंगे।

PM कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस के खेल मैदान में लगी हाईमास्ट लाइट, अब खिलाड़ी रात में भी कर सकेंगे प्रैक्टिस
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस के मैदान में हाईमास्ट के उद्घाटन के अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खिलाड़ियों की लंबे समय से चली आ रही खेल मैदान में हाईमास्ट लाइट लगेना की मांग अब पूरी हो गई है। कॉलेज की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के प्रयास से लगी हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री जयवंत कोठारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

मुख्य अतिथि कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि हाईमास्ट लाइट लगने से महाविद्यालय के खिलाड़ियों को लंबे समय तक सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। वे देर शाम और रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे। हाईमास्ट लाइट युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कोठारी ने इस के लिए महाविद्यालय प्रशासन और जनभागीदारी समिति की सराहना की।

प्राचार्य और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का स्वागत किया

महाविद्यालय के सभी कोच ने भी कहा कि हाईमास्ट लाइट लगने से खिलाड़ियों को अधिक समय तक अभ्यास करने की सुविधा प्राप्त हुई है। इससे उनके प्रदर्शन में और सुधार होगा। खिलाड़ियों ने भी प्राचार्य डॉ. वाय. के मिश्र एवं जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राठौड़, जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ रजनीश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पवार, आकाश खड़के एवं जितेन्द्र तथा प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्रा उपस्थित रहे।