लाड़ली बहना योजना के तैयार हो रही ‘लाड़ली बहना सेना’, सायबर अपराधों और सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं का दिया प्रशिक्षण

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली बहना सेना को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके तहत गत दिवस जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लाड़ली बहना योजना के तैयार हो रही ‘लाड़ली बहना सेना’, सायबर अपराधों और सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं का दिया प्रशिक्षण
लाड़ली बहना सेना को प्रशिक्षण देते अधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत ‘लाड़ली बहना सेना’ तैयार की जा रही है। इसके तहत प्रशिक्षुओं को सायबर अपराध, इससे बचाव के तरीके सहित विभिन्न योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मास्टर ट्रेनर व महिला बाल विकास की सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या एवं परियोजना अधिकारी अनिल जैन द्वारा किया गया। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में निर्देश दिए। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण की विषय वस्तु प्रशिक्षणार्थियों से साझा की। प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। सायबर क्राइम और सायबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार और मयंक व्यास ने प्रदान की। सरला वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

महिलाओं और बच्चों के कानूनी अधिकार की दी जानकारी 

वन स्टॉप सेंटर रतलाम की प्रशासक शकुन्तला मिश्रा ने महिला अधिकारों तथा वन स्टॉप सेंटर के संचालन तो बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुंवर सिसौदया ने बच्चों के कानूनी अधिकारों के बारे में बताया। जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक दिलीप सेठिया ने बैंकिंग प्रणाली, महिला वित्तीय साक्षरता व लाड़ली बहना हितग्राही को भुगतान आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला पंचायत के जे. पी. चौहान (जिला प्रबंधक- राष्ट्रीय आजीविका मिशन) द्वारा स्व-सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया और कार्यप्रणाली समझाई गई।

महिलाई आईटीआई में उपलब्ध ट्रेड व प्रवेश के बारे में बताया 

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईं मन्दाकिनी साठे एवं मीनाक्षी पंवार ने महिलाओं से संबंधित ट्रेड एवं एडमीशन की प्रक्रिया बताई।  प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, शाखा प्रभारी यशोदा राजावत, जिला समन्वयक प्रफुल्ल भट्ट, जिला परियोजना सहायक दिनेश रुहेला एवं सभी ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।