जिला अभिभाषक संघ खाराखेड़ी में न्यायालय भवन के लिए भूमि आवंटित करवाने के लिए सत्र न्यायाधीश गुप्ता का समारोहपूर्वक करेगा सम्मान

रतलाम जिला अभिभाषक संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता का समाराहो पूर्वक सम्मान करने का निर्णय लिया है। न्यायाधीश ने पूर्व में आवंटित भूमि अनुपयोगी होने से उसे निरस्त करवा कर खाराखेड़ी में नई भूमि आवंटित करवाने में अहम भूमिका निभाई।

जिला अभिभाषक संघ खाराखेड़ी में न्यायालय भवन के लिए भूमि आवंटित करवाने के लिए सत्र न्यायाधीश गुप्ता का समारोहपूर्वक करेगा सम्मान

साधारण सभा में जिला अभिभाषक संघ ने लिया निर्णय, पुराने कलेक्ट्रेट में संभागायुक्त कार्यालय स्थापना की कार्रवाई का प्रस्ताव भी पारित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के प्रयासों से न्यायालय भवन के लिए महज एक माह में नंदलाई-बंदली में आवंटित अऩुपयोगी भूमि निरस्त हो गई और खाराखेड़ी में नई भूमि स्वीकृत हो सकी। इसके लिए जिला अभिभाषक द्वारा न्यायाधीश गुप्ता का समारोहपूर्वक सम्मान किया जाएगा। संघ द्वारा पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संभागायुक्त कार्यालय शुरू करने के लिए कार्रवाई भी की जाएगी।
यह निर्णय जिला अभिभाषक संघ रतलाम की साधारण सभा में लिया गया। साधारण सभा नवीन सभागृह में अध्यक्ष अभय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें खाराखेड़ी में न्यायालय भवन की भूमि आवंटित कराने पर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता का समारोहपूर्वक सम्मान करने का निर्णय लिया गया। सभा को वरिष्ठ अभिभाषक निर्मल कटारिया, सुभाष उपाध्याय, आशुतोष अवस्थी, सतीश पुरोहित, शांतिलाल मालवीय, अभिभाषक दशरथ पाटीदार, सुरेश वर्मा, श्रवण यादव ने सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुप्ता ने 10 जनवरी 2022 को जिला अभिभाषक संघ रतलाम द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में बड़ा तोहफा अभिभाषक संघ एवं जिले के हित में दिया। उन्होंने अभिभाषकगण एवं पक्षकारगण के लिए पूर्णतः असुविधाजनक ग्राम नंदलई - बंजली में वर्ष 2017 में नवीन न्यायालय भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि मात्र 1 माह में उच्च न्यायालय से निरस्त करवा दी। उन्होंने अभिभाषक संघ रतलाम द्वारा प्रस्तावित खाराखेड़ी में स्थित भूमि को आवंटित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खाराखेड़ी में भूमि आवंटन कराने का श्रेय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुप्ता को ही है। उनके द्वारा अभिभाषक संघ की वर्ष 2017 से जो मांग चली आ रही थी, उसको पूरा किया गया। इसलिए सत्र न्यायाधीश गुप्ता का सम्मान समारोह रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।
सदस्य सतीश पुरोहित द्वारा प्रस्तुत पुराने कलेक्ट्रोरेट में संभागायुक्त कार्यालय हेतु कार्यवाही करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। साधारण सभा में जिला अभिभाषक संघ रतलाम के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकगण उपस्थित रहे। संचालन जिला अभिभाषक संघ रतलाम के सचिव विकास पुरोहित ने किया।