वार्ड 37 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मुबारिक शैरानी ने किया महाजनसंपर्क, वार्डवासियों ने दी भरपूर दुआएं
रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 37 से पत्रकारिता से जुड़े मुबारिक शैरानी भाजपा के टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। जनसंपर्क में उन्हें लोगों की भरपूर दुआएं और आशीर्वाद मिल रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वार्ड क्रमांक 37 भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुबारिक शैरानी का महाजनसंपर्क अभियान जारी है। वार्डवासियों से उन्हें भरपूर दुआएं और आशीर्वाद मिल रहा है। शैरानी के जनसंपर्क की खास बात यह है कि वे जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं, वहां की जनता उनका अनूठे ढंग से स्वागत और सम्मान कर रही है।
पार्षद प्रत्याशी मुबारिक शैरानी का पत्रकारिता से जुड़ाव होने से उन्हें मुद्दों के साथ ही नागरिकों की जरूरत की भी अच्छी समझ है। उन्हें यकीन है कि वे नागरिको समस्याओं के निराकरण और सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्य में बेहतरह कार्य कर सकेंगे। अपने इसी भरोसे के बल पर शेरानी वार्ड क्रमांक 37 के विभिन्न इलाकों में पहुंच कर लोगों से दुआएं और आशीर्वाद ले रहे हैं। हर गली, मोहल्ले और वार्ड में मिल रहे भरपूर समर्थन से शैरानी खुश हैं। उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण और सुविधाओं के लिए हर समय तत्पर रहने क भरोसा दिलाया है।
इनका मिल रहा सहयोग
शैरानी को जनसंपर्क में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहीम शैरानी, मोर्चा जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार, सईद कुरैशी, वार्ड संयोजक प्रभु सोलंकी, चुनाव संचालक कासम शैरानी, संतोष खरे, अकरम पहलवान, सलीम शैरानी, कन्हैयालाल, इकबाल कुरैशी, अब्दुल शैरानी, प्रदीप सोलंकी, यासीन कुरैशी, शेरू पठान, दीपक मकवाना, हाजी फैयाज खान, जिया खान, अनिल कुमार, हमीद खान सहित अन्य का सहयोग मिल रहा है।