बहनों के लिए दुनिया में पहली है लाड़ली बहना योजना, यह हमारी मताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाएगी- विधायक चेतन्य काश्यप
विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर के विभिन्न वार्डों की महिलाओं को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश में लागू हो रही है, वह दुनिया में पहली अनूठी योजना है। इसमें 10 जून से सभी बहनों के खातों में 1000 रुपए प्रतिमाह जमा होना शुरू हो जाएंगे। यह योजना हमारी माताओं बहनों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके माध्यम से उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने बुधवार को नगर के विभिन्न वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना भी सर्वत्र चर्चित रही है क्योंकि इसके माध्यम से महिलाओं के जन्मदर में वृद्धि होने के साथ-साथ पुरुष महिला का अनुपात भी बहुत हद तक सुधर गया है। काश्यप ने नगर के वार्ड क्र. 43 की बहनों को मेवाड़ धर्मशाला, वार्ड क्र. 40 में पूर्णेश्वर महादेव मंदिर पुस्तकालय, वार्ड क्र. 25 में जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 26 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तथा वार्ड क्र. 14 की बहनों को काटजू नगर उद्यान में स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इनकी उपस्थिति में मिला लाडली को सम्मान
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, शैलेन्द्र डागा, प्रेम उपाध्याय, सुनील सारस्वत, निमिष व्यास, आदित्य डागा, पद्मा पोरवाल, क्षेत्रीय पार्षद प्रीती कसेरा, आयुषी सांकला, विजय कसेरा, श्रेणिक जैन, हेमन्त राहोरी, गोपाल शर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, सुशील कटारिया, मोहनलाल धबाई, संजय कोठारी, नीलेश जैन आदि उपस्थित रहे।