उद्योग ऐसे कैसे बनें आत्मनिर्भर : रतलाम के प्रत्येक उद्योग को बिजली ट्रिपिंग से हो रहा सालाना दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान

उद्योगों में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम संभाग ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा से चर्चा की। अधीक्षण यंत्री ने समस्या के जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया।

उद्योग ऐसे कैसे बनें आत्मनिर्भर : रतलाम के प्रत्येक उद्योग को बिजली ट्रिपिंग से हो रहा सालाना दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान
उद्योगों में बिजली ट्रिपिंग।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन आत्मनिर्भर के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली वितरण कंपनी उद्योगों को पर्याप्त बिजली तक नहीं दे पा रही है। बिजली कटौती और बार-बार ट्रिपिंग ने उद्योगों का नुकसान बढ़ा दिया है। एक अनुमान अनुसार इससे जिले के प्रत्येक उद्योग को सालाना दो से ढाई लाख रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए मालवा चेंबर ऑफ कामर्स ने पहल की है।

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग ने मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी रतलाम के अधीक्षण यंत्री एस. सी. वर्मा से मुलाकात की। डेढ़ घंटे से अधिक चली चर्चा में रतलाम औद्योगिक क्षेत्र, सालाखेड़ी दिलीप नगर औद्योगिक क्षेत्र एवं नमकीन क्लस्टर औद्योगिक क्षेत्र के  उद्योगपतियों ने संबंधित समस्या एवं सुझाव दिए। सभी का फोकस बिजली से संबंधित समस्याओं पर रहा।

नमकीन क्लस्टर के लिए समर्पित कर्मचारी की मांग

बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री एस. सी. वर्मा से चर्चा करते मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स संस्था के सदस्य व उद्योगपति।

संस्था के सदस्यों ने उद्योगों में निरंतर विद्युत प्रवाह को लेकर जोर दिया गया। सालाखेड़ी, दिलीप नगर औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों में बिजली कटौती की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या अत्यंत नुकसानदायक साबित हो रही है। इससे प्रत्येक उद्योग को सालाना दो से ढाई लाख रुपए का औसतन नुकसान हो रहा है। इससे निजात पाने के लिए उद्योगपतियों ने सुझाव भी दिए। रतलाम नमकीन क्लस्टर में 22 से ज्यादा उद्योगों के लिए एक समर्पित विद्युत कर्मचारी की मांग रखी गई।

ये कदम उठाएगी बिजली वितरण कंपनी

अधीक्षण यंत्री वर्मा ने ट्रिपिंग की समस्या के निराकरण हेतु संभागीय अभियंता विनय प्रताप सिंह से चर्चा करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने जल्द ही ट्रांसफार्मर से सटे हुए पेड़ काटने, डीपी, केबल आदि बदलने का आदेश दिया एवं जरूरत पड़ने पर मुख्य कार्यालय से अनुमति लेकर नए डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, ट्रांसफार्मर, केबल आदि बदलने के लिए भी कहा।

ये रहे मौजूद

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अधीक्षण यंत्री वर्मा को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक वरुण पोरवाल, अध्यक्ष ललित पटवा, विद्युत कंसलटेंट मुकेश परमार, सदस्य अनिल सारड़ा,  विजय धनोतिया, नूतन लालन, अनूप मेहता एवं अन्य उद्योगपति उपस्थित थे।