इंडिया स्किल एवं विश्व कौशल स्पर्धा में पंजीयन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, मिलेगा 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका
इंडिया स्किल एवं विश्व कौशल स्पर्धा 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए 15 दिसंबर तक पंजीयन करवा सकते हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म. प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, तकनीकी शिक्षा, म. प्र. शासन द्वारा कौशल विशेष में महारथ वाले युवक-युवतियों के लिए म. प्र. राज्य स्किल स्पर्धा आयोजित की जा रही है। स्पर्धा दो वर्ष में एक बार होती है। इसके लिए पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार ने बताया स्पर्धा में शामिल होने के लिए युवाओं को www.dsd.mp.gov.in, www.mpskills.gov.in अथवा www.ssdm.mp.gov.in में से किसी एक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करना पड़ेगा। स्पर्धा में तीन श्रेणी हैं। इनमें प्रथम जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ हो, द्वितीय जिनका जन्म 1 जनवरी 2022 के बाद हुआ हो तथा तृतीय श्रेणी में दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते है जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद हुआ हो।
स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार की कोई शैणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। राज्य स्तर पर चयनित उम्मीदवारों को इंडिया स्किल एवं विश्व कौशल स्पर्धा 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।