कलेक्टर की हिदायत : स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जल्द आवंटित हो जमीन, भवनों का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक हो जाए पूरा, गैरजिम्मेदारों का वेतन काटें
रतलाम में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर गैरजिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों को कड़े शब्दों में कार्रवाई की चेतावनी। उन्होंने निर्माण कार्य सितंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए।
PIU के कार्यपालन यंत्री, NHM के सब इंजीनियर और बर्डियागोयल के बीएमओ का वेतन काटने व रोकने के निर्देश
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, कार्यों और योजनाओं तथा स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीन आवंटन और भवन निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों को कड़े शब्दों में हिदायत दी। कलेक्टर ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने और 15 सितंबर तक भवन निर्माण का काम पूरा करने की ताकीद की। उन्होंने पीआईयू के कार्यपालन इंजीनियर तथा एनएचएम के इंजीनियर का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक कलेक्टर सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आहूत हुई। इसमें विभागीय कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण डीपीएम डॉ. अजहर अली ने प्रस्तु किया। नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों, आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न कर कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्होंने पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर पालिका निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भवनों के निर्माण कार्य 15 सितंबर तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीआईयू के कार्यपालन यंत्री का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एनएचएम की सब इंजीनियर का एक माह का मानदेय रोकने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका निगम आयुक्त को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। निगमायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के अंतर्गत क्षेत्र का चयन कर लिया गया है तथा कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की सेवाओं का विस्ताल से लें संज्ञान
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के संबंध में सीएमएचओ, डीपीएम तथा नगर निगम आयुक्त को आपस में समन्वय कर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नोडल अधिकारी (शहरी स्वास्थ्य) से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की सेवाओं के बारे में विस्तार से संज्ञान लिया एवं परिणामोन्मुखी सेवाएं प्रदान करने के लिए भी कहा। डीपीएम अली ने नेशनल क्वालिटी एसेसमेंट, लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थाओं का अपग्रेडेशन आदि के संबंध में आ रही समस्याओं की जानकारी दी।
अनमोल एप की जानकारी दी, गर्भवती की जांच के निर्देश दिए
कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बर्डियागोयल के पुराने भवन के टेंडर संबंधी प्रक्रिया में विलंब के कारण बीएमओ का एक माह का वेतन रोकने निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीएम द्वारा अनमोल एप में गर्भवती माताओं के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी दी गई। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने निर्देशित किया कि सभी एएनएम को विकासखंड मुख्यालय पर बुलाकर समस्त गर्भवती माताओं की चार जांच पूर्ण करते हुए समस्त डाटा अनमोल एप में प्रविष्टि करें।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी की जानकारी भी एप पर करें दर्ज
कलेक्टर द्वारा समस्त एनीमिक गर्भवती माताओं को आयरन सुक्रोज लगाने एवं सभी प्रकार की आवश्यक संदर्भ सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती माताओं की डिलीवरी की प्रविष्टि अनमोल एप सॉफ्टवेयर में अनिवार्य रूप से कराई जाए। समीक्षा बैठक में गैरसंचारी रोगों, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत रोग निगरानी परियोजना, मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मृत्यु समीक्षा, दस्तक अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
15 जून को होगी अगली बैठक
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी बैठक 15 जून को आयोजित की जाए एवं बैठक में अनुभागवार कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी एसडीएम एवं बीएमओ द्वारा प्रस्तुत की जाए। इसके संबंध में प्रस्तुतीकरण सीएमएचओ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि कार्य में प्रगति ना आने की दशा में संबंधितों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम रतलाम शहर, एसडीएम रतलाम ग्रामीण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा, न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक आशीष पुरोहित (एम एंड ई), आशीष कुमावत सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।