ऐसी सख्ती जरूरी है : फिरौती मांगने वाले गुंडों का पुलिस ने निकाल दिया जुलूस, रासुका के तहत कार्रवाई कर भेज दिया भेरूगढ़ जेल
सैलाना पुलिस ने गुंडागर्दी और रुपयों की अवैध मांग के मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध रासूका में कार्रवाई करते हुए भेरूगढ़ जेल भेजा है। इससे पहले गुंडों का जलूस भी निकाला।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गुंडे-बदमाशों के खिलाफ रतलाम पुलिस की कार्रवाई जारी है। ऐसे ही फिरौती मांगने वाले गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने गुंडों का न सिर्फ जुलूस निकाल बल्कि रासूका के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें भेरूगढ़ जेल भी भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदीना ने सैलाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा रुपयों की मांग कर रहा है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके आधार पर धारा 384, 386, 387, 506, 507 भादंवि के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार दो शनिवार को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया ने भी सैलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें भी बताया गया था कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी और उसके साथियों द्वारा डरा-धमका कर रुपयों की मांग की जा रही है। इसके चलते आरोपियों के विरुद्ध धारा 384, 386, 387, 507, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्दार्थ बहुगुणा ने अधीनस्थ अमले को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके चलते सैलाना पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता व लखन पिता रमेश धभाई को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध रासूका में कार्रवाई करते हुए जिला दंडाधिकारी से वारंट प्राप्त कर दोनों आरोपियो को भेरूगढ़ जेल उज्जैन में निरुद्ध करने के लिए भेज दिया।
जेल भेजे आरोपी
1. दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर (26), निवासी सकरावदा, सैलाना।
2. लखन पिता रमेश धभाई (32), निवासी कीर्तिविहार कॉलोनी, सैलाना।
गिरफ्तार आरोपी
1. विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी (30), निवासी महालक्ष्मी गली, सैलाना।
आरोपियों आपराधिक रिकॉर्ड
1. दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर (26), निवासी सकरावदा, सैलाना। हत्या व हत्या के प्रयास सहित 07 प्रकरण।
2. लखन पिता रमेश धभाई (32), निवासी कीर्तिविहार कॉलोनी, सैलाना। मारपीट, अवैध वसूली सहित 11 प्रकरण।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. अय्यूब खान, उप निरीक्षक मनोज पाटीदार, ध्यानसिंह सोलंकी, लिलियन मालवीय, सहायक उप निरीक्षक मुकुटसिंह यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, अनिल मर्सकोले, हेमंत जाट, आरक्षक मुकेश मेघवाल, सतीश परमार एवं नारायण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।