विधायक चेतन्य काश्यप ने सनातन धर्म महासभा के रामचंद्र शर्मा एवं डॉ. सूभेदार किया संपर्क, जानिए- और किन विशेष लोगों से की मुलाकात

भाजपा का महासंपर्क अभियान जारी है। विधायक चेतन्य काश्यप शहर के प्रबुद्धजनों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां बता रहे हैं।

विधायक चेतन्य काश्यप ने सनातन धर्म महासभा के रामचंद्र शर्मा एवं डॉ. सूभेदार किया संपर्क, जानिए- और किन विशेष लोगों से की मुलाकात
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जयंत सूभेदार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्णिमा सूभेदार से संपर्क कर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों पर आधारित जानकारी सौंपते विधायक चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक चेतन्य काश्यप, सनातन धर्म महासभा से जुड़े सराफा व्यवसायी रामचंद्र शर्मा से मुलाकात की। यहां काश्यप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयंत सूभेदार एवं डॉ. पूर्णिमा सूभेदार से भी मुलाकात कर उन्हें भी पम्फलेट प्रदान कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, अशोक जैन लाला, मंडल विस्तारक प्रगति सिरपुरकर, कैलाश शर्मा, जुगल किशोर कसेरा आदि उपस्थित रहे।

ये खबरें भी देखें

भाजपा का महासंपर्क : विधायक चेतन्य काश्यप ने समाजसेवी और व्यवसायी भगवानदास त्रिलोकचंदानी से किया जनसंपर्क

भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान में विधायक चेतन्य काश्यप का चार्टेड अकाउंटेंट केदार अग्रवाल ने किया अभिनंदन