बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : भोपाल, इंदौर व उज्जैन के संभागायुक्त तथा गुना, पन्ना, उमरिया, भिंड व छिंदवाड़ा के कलेक्टर बदले, देखें सूची...
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 18 आईएएस की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें कई संभागायुक्त और कलेक्टर प्रभावित हुए हैं।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले चार संभागों के आयुक्त और पांच जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम् संभागों के आयुक्त तथा गुना, पन्ना, छिंदवाड़ा, उमरिया और भिंड के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं।
मध्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार देर रात आईएस अफसरों की दो तबादला सूची जारी हुईं। इनमें 18 प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। 1999 बेच के डॉ. पवन कुमार शर्मा इंदौर संभाग से स्थानांतरित कर भोपाल और नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त बनाए गए हैं। इसी तरह 2003 बैच के डॉ. संजय गोयल अब उज्जैन संभागायुक्त होंगे। भोपाल संभागायुक्त को इंदौर संभाग और नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण इंदौर का आयुक्त बनाया गया है। नर्मदापुरम् संभागायुक्त 2007 बैच के आईएस श्रीमन शुक्ला अब कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंधक संचालक एवं ममंडी बोर्ड के आयुक्त होंगे। उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादिव को प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल सहित अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं।
इन जिलों के कलेक्टर बदले
2009 बैच के श्रीकांत बनोठ इंदौर श्रमायुक्त, 2010 बैच के तरुण राठी गुना कलेक्टर, 2011 के आईएएस वी. एस. चौधरी कोलसानी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव, हरजिंदर सिंह पन्ना कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव भिंड कलेक्टर, मनोज पुष्प छिंदवाड़ा कलेक्टर होंगे। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मप्र शासन का उपसचिव बनाया गया है। 2012 बैच के कृष्णदेव त्रिपाठी अब मप्र शिक्षा मंडल के सचिव, 2013 बैच के सतीश कुमार एस. सहकारिता-डेयरी के प्रबंधक संचालक व अन्य जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी बैच के अफसर फ्रैंक नोबल ए. नगर निगम भोपाल के आयुक्त तथा मप्र मैट्रो ट्रेल कॉर्पोरेशन के अपर प्रबंध संचालक होंगे। 2014 बैच की शीतला पटले को छिंदवाड़ा कलेक्टर पद से हटा कर मुख्यमंत्री का उप सचिव, बुद्धेश कुमार वैध को उमरिया कलेक्टर और संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।