E-Attendance से नहीं छूटेगा पीछा ! 24 से 28 जुलाई तक भोपाल में होगा प्रदेश के हर विकासखंड से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण
मप्र के लोक शिक्षण संचालक ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के सभी विकासखंडों से एक-एक मास्टर ट्रेनर को ई अटेंडेंस और एजुकेशनल पोर्टल 3.0 के लिए भोपाल में प्रशिक्षण लेना होगा।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्यप्रदेश के शिक्षकों को ई-अटेंडेंस (E-Attendance) छुटकारा मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आती है। अतिथि शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य करने के बाद अब शिक्षा विभाग अन्य शिक्षकों के लिए इसे लागू करने की तैयारी है। इसमें कोई अड़चन न आए, इसलिए प्रदेश के सभी विकासखंडों से मास्टर ट्रेनर को भोपाल में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समग्र शिक्षा अभियान (सेकंडरी एजुकेशन भोपाल के संचालक के. के. द्विवेदी द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम संबोधित एक आदेश सोमवार को जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि शैक्षणिक समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि कई शिक्षकों को ई-अटेंस और एजुकेशन पोर्टल 3.0 के संचालन में तकनीकी असुविधा हो रही है। अतः समस्याओं का निराकरण करने के लिए 24, 25, 26 एवं 28 जुलाई को भोपाल में प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के प्राचार्य / व्याख्याता / उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (कोई भी एक) को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टेबलेट व कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी
जारी आदेश के अनुसार प्रशिक्षण लेने वालों का चयन संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी / विकासखंड शिक्षा अधिकारी को करना होगा। चयन के लिए संबंधित को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना जरूरी है। उन्हें प्रशिक्षण में टेबलेट लेकर जाना होगा। ये सभी अपने-अपने विकासखंडों में मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे और वहां शिक्षक को एजुकेशनल पोर्टल 3.0 तथा ई-अटेंडेंस एप के संबंध में आने वाली समस्याओं का समाधान करंगे।
एक दिवसीय, गैर आवासी होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण भोपाल के बाणगंगा स्थित पलाश होटल में दिया जाएगा जो एक दिवसीय होकर गैर आवासीय होगा। प्रशिक्षण सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्राचार्य / उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को सुबह 9.00 बजे नियत स्थल पर उपस्थित होना होगा। यहां उनके नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था होगी। प्रशिक्षण हेतु आने वाले मास्टर ट्रेनरों को TA / DA प्राप्त करने की पात्रता रहेगी जिसका भुगतान उसी संस्था से होगा जहां वे कार्यरत हैं।
जानकारी के लिए इनसे कर सकते हैं संपर्क
लोक शिक्षण मप्र के संचालक द्विवेदी के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक-एक प्रतिनिधि की उपस्थिति उनके लिए निर्धारित तारीख को सुबह 9.30 बजे के पूर्व आयोजन स्थल पहुंचना सुनिश्चित हो जाए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उप संचालक डॉ. महेश जैन से मोबाइल फोन नंबर 9406527501 अथवा सहायक संचालक नूपुर पाटीदार से मोबाइल फोन नंबर 9826688604 पर संपर्क किया जा सकेगा।
किस दिन, कितने विकासखंडों के लिए प्रशिक्षण
24 जुलाई 2025 - 90 विकासखंड
25 जुलाई 2025 – 87 विकासखंड
26 जुलाई 2025 – 80 विकासखंड
28 जुलाई 2025 – 56 विकासखंड
नोट- प्रशिक्षण के लिए सभी विकासखंडों के लिए तारीखवार एक शेड्यूल भी जारी किया गया है।
किस दिन किस विकासखंड की बारी