जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूल और मॉडल स्कूलों की 9वीं कक्षा में प्रवेश की चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करें, 31 जनवरी है आखिरी तारीख

उत्कृष्ट स्कूल और मॉडल स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन 31 जनवरी तक किए जा सकत ेहैं।

जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूल  और मॉडल स्कूलों की 9वीं कक्षा में प्रवेश की चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करें, 31 जनवरी है आखिरी तारीख

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। शैक्षणिक सत्र 2022-22 में  प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

समन्वयक संस्था के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया आवेदन एम. पी. ऑनलाइन पर कियोस्क या स्वयं डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से समस्त शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। कुल 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। आवेदन के समय विद्यार्थी की कक्षा 7वीं की अंकसूचीजन्म प्रमाण-पत्रजाति प्रमाण-पत्रविकलांगता प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)आधार कार्ड की छायाप्रतिआधार लिंक से मोबाइल (ओटीपी के लिए) एवं 1 पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होंगे।