भविष्य संवारने के लिए ‘अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट’ में NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता

रतलाम के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों कक्षा 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

भविष्य संवारने के लिए ‘अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट’ में NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता
अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट से NEET की तैयारी कर रहे उन विद्यार्थियों के साथ संचालक और स्टाफ जिन्होंने 12वीं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।

इंस्टिट्यूट प्रबंधन ने सफल विद्यार्थियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर निकाला विजय जुलूस

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट द्वारा विद्यार्थियों का करियर संवारने के लिए NEET की तैयारी करवाई जा रही है। NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने यहां के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में कक्षा 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया है।

अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि इस वर्ष अभ्यास के विद्यार्थियों ने NEET की तैयारी के साथ-साथ 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी कर रहे थे। बुधवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में उन्होंने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। संस्था से जुड़े विद्यार्थी मनीष कुमावत ने 87.4 प्रतिशत, कर्णिका सिंह ने 86.8 प्रतिशत, विजयलक्ष्मी पाटीदार ने 86.2 प्रतिशत, रुचिका भट्ट ने 84.6 प्रतिशत, भूमिका मनावरे ने 83.2 प्रतिशत,  सलोनी मालवीय ने 82 प्रतिशत, मीनाक्षी पाटीदार ने 81 प्रतिशत व विवेक मीणा ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट का नाम गौरवान्वित किया है।

10वीं में कम थे अंक, 12वीं में कर दिया कमाल

डॉ. कुमावत के अनुसार 12वीं में अच्छे प्रतिशत से सफल रहे विद्यार्थियों में से अधिकतर के 10वीं कक्षा में 60 से 70 प्रतिशत तक ही अंक प्राप्त हुए थे। इसके बाद वे जब 11वीं कक्षा से अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट से जुड़े तो उन्होंने NEET की तैयारी के साथ ही 12वीं कक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ. कुमावत ने बताया कि अभ्यास एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसने नीट - 2023 में मप्र में OBC/GS श्रेणी में 2री रैंक दी है।

मिठाई खिलाई, विजय जुलूस निकाला

कक्षा 12वीं सफल रहे अभ्यास संस्था से जुड़े विद्यार्थियों को स्टाफ द्वारा फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। सभी बच्चों को गुलाल लगाकर विजय जुलूस भी निकाला गया। संस्था ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।