तहसीलदार के रीडर व सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव राधेश्याम सारस्वत का सड़क हादसे में निधन, खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा

सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव एवं रतलाम तहसीलदार के रीडर राधेश्याम सारस्वत का सड़क हादसे में निधन हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहसीलदार के रीडर  व सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव राधेश्याम सारस्वत का सड़क हादसे में निधन, खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा
राधेश्याम सारस्वत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम तहसीलदार के रीडर एवं सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव राधेश्याम सारस्वत का दुखद स्वर्गवासराधेश्याम सारस्वत का सड़क हादसे में निधन हो गया। रविवार शाम को धोलावड़ मार्ग पर चिल्लर गांव स्थित खेत से घर लौटते समय पुलिया से नीचे गिरने से हादसा हुआ। अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

एडवोकेट अनिल सारस्वत के अनुसार चाचा रतलाम कलेक्ट्रेट में तहसीलदार कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे। उनका धोलावड़ मार्ग पर चिल्लर गांव में खेत है। वे रविवार को खेत पर गए थे। शाम को लौटते समय भोजपुरा और चिल्लर गांव के मध्य एक पुलिया पर से वे बाइक mp43 एमएफ1105 सहित नीचे जा गिरे।

एडवोकेट अनिल के अनुसार चाचा राधेश्याम के नहीं लौटने और मोबाइल बंद होने पर सुबह उनकी तलाश की गई। पुलिस से जानकारी मिलने पर वे और परिजन घटनास्थल पहुंचे और शिनाख्त की। घटनास्थल पर चाचा का मोबाइल और पर्स नहीं मिला। आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति वह ले गया। शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। प्रथमदृष्टया सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना बताया जा रहा है। जांच में कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हैदराबाद व वडोदरा से बेटियों के लौटने पर होगा अंतिम संस्कार

दिवंगत सारस्वत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी राशि हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जबकि छोटी बेटी नेहा वडोदरा में एमबीए की पढ़ाई कर रही है। कुछ परिजन दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर निवासरत हैं। सभी लौटने पर मंगलवार को दिवंगत सारस्वत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि- राधेश्याम सारस्वत सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हुए सारस्वत ब्राह्मण समाज के सचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहे थे।