करियर / जॉब : रॉयल कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 1 जून को, इन कंपनियों द्वारा किया जाएगा प्लेसमेंट

रॉयल कॉलेज समूह द्वारा युवाओं के लिए 1 जून को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों को रतलाम जिले से संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा अवसर दिया जाएगा।

करियर / जॉब : रॉयल कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 1 जून को, इन कंपनियों द्वारा किया जाएगा प्लेसमेंट
रॉयल कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव 1 जून को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल कॉलेज, सालाखेड़ी स्थित कॉलेज कैंपस में 01 जून 2024 (शनिवार) को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को प्लेसमेंट का अवसर दिया जाएगा।

यह जानकारी कैम्पस ड्राइव के संयोजक डॉ. आर. के. अरोरा एवं डॉ. डी. आर. पुरोहित ने दी। उन्होंने बताया कि, रतलाम के प्रतिष्ठित संस्थान व उनके प्रतिनिधि प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाले युवओं का चयन करेंगे। इसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम सॉल्यूशन लिमिटेड, टाटा ए.आई.जी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, कटारिया ज्वैलर्स, जना माइक्रोफाइनेंस, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस, ओमेक्स सिटी, जी. आर. इण्डस्ट्रीज, जावरा फ्लोअर मिल्स, किया मोटर्स, महिंद्रा ऑटोमोबाइल, शंकुस मेडिसिटी, मुकुंद डायग्नोसिस सेन्टर, प्रभा लक्ष्मी फायनेन्स, ट्रेड प्लस सॉल्यूशन, समता शिक्षा निकेतन, गुरू रामदास पब्लिक स्कूल, नाहर ग्लोबल स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल आदि सम्मिलित रहेंगे।

संयोजकद्वय के अनुसार रॉयल कॉलेज में संचालित एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बी. एससी., बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, बी. एड. एवं डी. एड. के अध्ययनरत् अंतिम वर्ष के विद्यार्थी प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा विगत् वर्ष के पास-आउट विद्यार्थी भी इसमें किस्मत आजमा सकेंगे।