Preparation is Dangerous : चीन कर रहा बातचीत की आड़ में जंग की तैयारी ? LAC पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर किए तैनात

Preparation is Dangerous : चीन वार्ता की तैयारी के साथ ही भारत के साथ लगी सीमा पर हथियारों की तैनाती करता जा रहा है जो घातक हो सकती है।

Preparation is Dangerous : चीन कर रहा बातचीत की आड़ में जंग की तैयारी ? LAC पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर किए तैनात
Preparation is Dangerous
Preparation is Dangerous : चीन कर रहा बातचीत की आड़ में जंग की तैयारी ? LAC पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर किए तैनात

चीन ने भारत के साथ अपनी हाई एल्टिट्यूड वाली सीमा पर 100 से अधिक अडवांस लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर्स को तैनात किया है। सूत्रों का कहना है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हिमालय की खून जमा देने वाली सर्दियों के लिए तैयारी कर रही है।

नई दिल्ली @ एसीएन टाइम्स . भारत और चीन सीमा पर गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद से ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर स्थिति अभी भी असामान्य है। सीमा से सैनिकों को हटाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत भी हो चुकी है। बावजूद दोनों देशों की सेनाएं कई स्थानों पर आमने-सामने हैं। इधर, बीच चीन ने भारत के साथ बातचीत की आड़ में सीमा पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर भी तैनात (Preparation is Dangerous) कर दिए हैं। चीनी सेना ने 155 एमएम कैलिबर की PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर भी तैनात की है।

भारत जब कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा था, तब चीन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थिएटर कमांड को पुनर्गठित किया। भारत से लगी सीमा की शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट को नए लड़ाकू विमान, तोप, टैंक, रॉकेट सिस्टम जैसे घातक हथियारों से लैस किया। गलवान सैन्य संघर्ष के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने शिनजियांग सैन्य जिले को तेजी से अपग्रेड किया है। चीन ने इस इलाके में सेना की कमान संभालने वाला कमांडर भी बदल दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल वांग काई को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह चीनी सेना के सबसे खूंखार एलीट 13वीं ग्रुप आर्मी का कमांडर रह चुका है। इस फोर्स को टाइगर्स इन द माउंटेंस के नाम से भी जाना जाता है। इसे पहाड़ी इलाकों में लड़ने में महारथ है।

PHL-03 रॉकेट लॉन्चर की 10 यूनिट लद्दाख के पास लांच

Preparation is Dangerous : चीन ने एलएसी पर PHL-03 लॉन्ग-रेंज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को तैनात किया है। चीनी मीडिया सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नए PHL-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स की 10 यूनिट को लद्दाख के नजदीक तैनाती की गई है। इसके प्रत्येक यूनिट में चार क्रू मेंबर शामिल हैं। इसमें 300 एमएम के 12 लॉन्चर ट्यूब लगे हुए हैं। इसके रॉकेट 650 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम हैं। इसके 12 मीटर लंबे रॉकेट 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरते हैं।

भारतीय सीमा पर Type PCL-191 रॉकेट लॉन्चर भी किए तैनात

चीन एक-एक कर भारतीय सीमा पर लड़ाकू हथियारों की तैनाती (Preparation is Dangerous) करता जा रहा है। भारतीय सीमा पर टाइप पीसीएल-191 रॉकेट लॉन्चर की भी तैनात कर दी है। यह चीन के एआर 3 सिस्टम के आधार पर विकसित किया गया है। चीन के टाइप पीसीएल-191 का प्रदर्शन मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस की परेड में भी किया गया था। रॉकेट सिस्टम की रेंज 350 किलोमीटर है। यह मॉड्यूलर रॉकेट सिस्टम 370 मिमी के रॉकेट तक को फायर कर सकता है।

100 से ज्यादा PCL-181 ट्रक माउंटेन हॉवित्जर भी तैनात

पता चला है कि चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर लद्दाख के आसपास 100 से ज्यादा PCL-181 ट्रक माउंटेड हॉवित्जर भी तैनात (Preparation is Dangerous) किए गए हैं। इसे लेकर चीन ने दावा किया है कि PCL-181 हॉवित्जर की मारक क्षमता M777 से लगभग दोगुनी है। 155 एमएम कैलिबर वाली PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को लेकर चीनी मीडिया का दावा है कि यह एक उन्नत संस्करण है जो होवित्जर 122 मिमी-कैलिबर का बताया जा रहा है।