अपडटे न्यूज : रतलाम जिले में 83.62 फीसदी हुआ मतदान, सर्वाधिक 89.50 प्रतिशत मत सैलाना और सबसे कम 73.55 रतलाम शहर विधानसभा में डले

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रतलाम जिले में शाम 7 बजे तक अनुमानित कुल 83.62 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

अपडटे न्यूज : रतलाम जिले में 83.62 फीसदी हुआ मतदान, सर्वाधिक 89.50 प्रतिशत मत सैलाना और सबसे कम 73.55 रतलाम शहर विधानसभा में डले
लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान रूपी आहुति देने के लिए लोगों की इस तरह करें लगी रहीं।
अपडटे न्यूज : रतलाम जिले में 83.62 फीसदी हुआ मतदान, सर्वाधिक 89.50 प्रतिशत मत सैलाना और सबसे कम 73.55 रतलाम शहर विधानसभा में डले

शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने माना आभार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ। शाम 7:00 बजे तक रतलाम जिले में 83.62 प्रतिशत मतदान दर्ज होने की जानकारी है। इस दौरान जिले में सर्वाधिक 89.50 प्रतिशत मतदान सैलाना में हुआ। वहीं सबसे कम 73.55 फ़ीसदी रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। इसके साथ जिले में 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। पहली मतदान करने वाले युवाओं को प्रशासन ने प्रशस्ति-पत्र जारी कर प्रोत्साहित किया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों, पदाधिकारियों एवं जिला और पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया है। मतों की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

शुक्रवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार एवं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक किल्लू शिवकुमार नायडू,  गोपालचन्द्र, संजीव कुमार बेसरा, अपर कलेक्टर राधेश्याम मण्डलोई ने भी जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान के लिए की गई व्यवस्था संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना, 222 जावरा तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्रों में मॉकपोल के बाद सुबह 7.00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई थी जो शाम 6.00 बजे तक जारी रही। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

सबसे ज्यादा सैलाना में हुआ मतदान

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6.00 बजे तक अनुमानित रूप से कुल 83.62 प्रतिशत मतदान हुआ। रतलाम ग्रामीण में 86.25 प्रतिशत, रतलाम शहर में 73.55 प्रतिशत, सैलाना में 89.50 प्रतिशत, जावरा में 85.48 प्रतिशत तथा आलोट में 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है और महिलाओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 894 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 13 हजार 753, रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में 2 लाख 22 हजार 784 हैं।

नए मतदाताओं को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र, 160 बूथ महिलाओं ने संभाले

नवाचार के तहत पांचों विधानसभाओं के ऐसे 10-10 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को दिए गए एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट का उद्देश्य अधिक मतदान को प्रोत्साहित करना रहा। जिले में 160 वूमेन ऑर्गनाइज्ड बूथ भी बनाए गए जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं थीं। इनके साथ ही केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाले भी एक-एक मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में शामिल रहे।

 राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी डाले वोट

रतलाम शहर  के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। 

रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने सपरिवार मतदान किया। उनकी बुजुर्ग माता ने वॉकर की मदद से मतदान करने पहुंचीं।

रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने मतदान किया। उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। पूरे चुनाव में सकलेचा के सारथी रहे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट ने भी मतदान किया।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मथुरालाल डामर ने भी मतदान किया।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व जनपद सीईओ लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने अपने गांव मांगरोल में मतदान किया।

सैलाना विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल ने मतदान कर औरों से भी मतदान करने का आह्वान किया।

सैलाना से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षविजय गेहलोत ने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।

जावरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने पत्नी रश्मि पांडेय के साथ मतदान किया।

जावरा के चुनाव को रोमांचक मोड़ देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी एवं करणी सेना परिवार के जीवन सिंह शेरपुर ने भी मतदान किया।

इन्होंने भी दी लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी अपनी आहुति

रतलाम शहर में जनसंघ के समय पार्षद रहे मोहनलाल लाठी (87) ने गांधी महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल नाहरपुरा पर मतदान कर लोकतंत्र के पावन पर्व पर अपना योगदान दिया।

100% मतदान के लिए काकानी परिवार सदस्य को बड़ौदा और इंदौर से बुलवाकर मतदान करवाया।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सपत्नीक मतदान किया। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद रतलाम जिले में सदस्य हुए थे। चुनावी व्यवस्था में उलझने के कारण वह अपना नाम यहां मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाए जिससे वे इस बार मतदान नहीं कर सके।

-------------*--------------*-----------------*-------------