यह खबर आपके लिए जरूरी : मतदान के बाद मतदान दलों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए पुलिस ने बनाया रूट डायवर्शन एवं वाहनों की पार्किंग का प्लान
रतलाम यातायात पुलिस ने मतदान दलों को लेकर आने वाली बसों तथा अन्य वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है। यह 17 नवंबर को शाम 4 बजे से देर रात तक जारी रहेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधानसभा निर्वाचन के लिए रतलाम जिले में रतलाम सहित पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के बाद मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा कराना होगी। इसमें कोई समस्या न आए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्शन और वाहनों की पार्किंग का प्लान तैयार किया है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम मशीन व मतदान सामग्री बसों द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम लाई जाएंगी। मतदान दलों को लेकर आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों के लिए यातायात पुलिस द्वारा यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था प्लान तैयार किया गया है। यह व्यवस्था 17 नवंबर की शाम 4.00 बजे से ही प्रारम्भ हो जाएगी और देर रात तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त रूट का उपयोग करें।
रुट डायवर्सन प्लान
- नामली, जावरा, ताल, आलोट एवं बिलपांक की ओर से आने वाले मतदानों दलों की बसें फव्वारा चौक, गीता मंदिर, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के तिराहे, छत्रीपुल, नगर निगम, अमरेश्वर महादेव मंदिर होते हुए आर्ट एंड साइंस कॉलेज के ग्राउन्ड पहुंचेगी। यहां मतदान दलों को उतारकर (ड्रॉप एन्ड गो) सभी खाली बसें पोलो ग्राउन्ड एवं आम्बेडकर भवन के पास बनाई गई पार्किंग में खड़ीं रहेंगी।
- रावटी, बाजना, शिवगढ़ की ओर से आने वाले मतदान दलों की बसें बाजना बस स्टैण्ड, सुभाष नगर तिराहा, हाटरोड, आबकारी चौराहा, शहर सराय, लोकेन्द्र टॉकिज, जेल रोड, आरोग्यम हॉस्पिटल होते आर्ट एंड साईंस कॉलेज के ग्राउन्ड में मतदान दलों को उतारकर (ड्रॉप एन्ड गो) सभी खाली बसें पोलो ग्राउन्ड एवं आम्बेडकर भवन के पास पार्किंग में खड़ी रहेंगी।
- पिपलौदा, सैलाना और सरवन की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टी बसें सैलाना बस स्टैण्ड, लोकेन्द्र टॉकीज, जेल रोड एवं आरोग्यम हॉस्पिटल होते हुए आर्ट एंड साईंस कॉलेज के ग्राउन्ड पहुंचेंगी। यहां पोलिंग पार्टी को उतारकर (ड्रॉप एन्ड गो) सभी खाली बसें पोलो ग्राउन्ड एवं आम्बेडकर भवन के पास पार्किंग में खड़ी रहेंगी।
- छत्रीपुल से नगर निगम व आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन दो बत्ती चौराहे से न्यू रोड गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टॉकिज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।
- रतलाम विकास प्राधिकरण (RDA) हाथी खाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ जा सकेंगे।
- नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले सभी चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन आरोग्यम हॉस्पिटल के सामने एवं मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सामने से सिविल हॉस्पिटल एवं जिला जेल होते हुए आ-जा सकेंगे।