बाइक सवार का बैग चुराने वाला गिरफ्तार, चोरी हुआ मोबाइल और रुपए जब्त, चार केस और दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ
रतलाम की दीनदयालनगर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल और रुपए जब्त हुए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दीनदयालनगर पुलिस ने एक बाइक सवार व्यक्ति का बैग चुराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चुराया गया मोबाइल फोन और रुपए भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी, 2023 को राहुल पिता बालजी गरासिया निवासी सूरजश्री कॉलोनी रतलाम ने दीनदयाल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। राहुल ने बताया था कि 17 जनवरी 2023 को वह सूरजश्री कॉलोनी से अपनी मोटर साइकिल से हिम्मत विहार कॉलोनी जा रहा था। रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसका बैग चुरा लिया। बैग में सैमसंग कंपनी का एम52 मोबाइल फोन और चार हजार रुपए थे।
राहुल की सूचना पर दीनदयाल नगर थाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादंवि का केस दर्ज किया गया। थाना स्तर पर टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर एवं पुराने अपराधिक प्रवृत्ति वाले अपराधियों की लगातार निगरानी कर साक्ष्य जुटाए।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही कर आरोपी रमेश उर्फ लम्बू पिता जीवनलाल मईड़ा निवासी ईश्वरनगर रतलाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसके पास से चुराया गया मोबाइल फोन और 1500 रुपए जप्त किए। आरोपी को न्यायालय में पेशकर रिमांग पर लिया गया है। इसमें अन्य चोरियों व साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध दीनदयालनगर थाने में चार केस दर्ज हैं।