नवभारत साक्षरता मूयांकन परीक्षा 17 मार्च को, जिला एवं विकासखंड समन्वयक ने कलेक्टर को दी जानकारी

देश सहित रतलाम में 17 मार्च को नव साक्षरों का अक्षर ज्ञान परखने के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होगी। कलेक्टर ने इसे सफल बनाने की अपील की है।

नवभारत साक्षरता मूयांकन परीक्षा 17 मार्च को, जिला एवं विकासखंड समन्वयक ने कलेक्टर को दी जानकारी
कलेक्टर राजेश बाथम का स्वागत करते जिला साक्षरता समन्वयक ज्ञानेश्वर परिहार एवं सैलाना विकासखंड के समन्वयक डॉ. रविंद्र उपाध्याय।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला साक्षरता समन्वयक ज्ञानेश्वर परिहार तथा सैलाना विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ. रवीन्द्र उपाध्याय ने नवागत जिला कलेक्टर राजेश बाथम का स्वागत किया। समन्वयक द्वय ने कलेक्टर को 17 मार्च को होने वाली नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा और जिले व ब्लॉक में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

जिला समन्वयक परिहार ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए लक्ष्य के विरुद्ध जिले में करीब 25 हजार नव साक्षरों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। ब्लॉक समन्वयक डॉ. उपाध्याय ने बताया कि पिछली दो परीक्षाओं में सैलाना विकासखंड द्वारा सर्वाधिक लक्ष्य तय किया गया था। यहां सर्वाधिक 5015 नव साक्षरों का मूल्यांकन परीक्षा हेतु नामांकन किया गया है।

कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर बाथम ने साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा को लेकर अपील प्रसारित की। उन्होंने उल्लास पूर्ण वातावरण में अधिक से अधिक नव साक्षरों को "उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा" में सम्मिलित होने का आह्वान किया। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता करने के निर्देश भी दिए।